गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

वन विभाग जतारा ने सुअर के शिकार में फरार आरोपी को टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- विदित हो कि वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत दिनांक 28/08/2024 को बीट हरपुरा के चतुरकारी गांव में हुए अवैध सुअर पंजीबद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 248/3 दिनांक 28/08/2024 में छै आरोपियों की गिरफ्तारी उपरांत फरार चल रहे सातवें आरोपी को आज दिवस वन परिक्षेत्र जतारा शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर फिल्मी स्टाइल में टीकमगढ़ में चलती बस से गिरफ्तार किया गया। सुअर के शिकार में गिरफ्तार आरोपी का नाम जानकी आदिवासी निवासी चतुरकारी बताया गया है।

खबर लिखने तक वन विभाग जतारा के द्वारा आरोपी को टीकमगढ़ से गिरफ्तार करने के उपरांत  पूछताछ कर बयानों की कार्यवाही के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा में अभिरक्षा में लिया गया है जिसके उपरांत माननीय न्यायलय जतारा में पेश किया जाएगा।

उक्त कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ एवं उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के कुशल नेतृत्व में की गई।

जिसमें वन परिक्षेत्र जतारा के अधिनस्थ वन अमले के रूप में अश्वनी मिश्रा डिप्टी रेंजर लार, शुभम पटेल वनरक्षक, प्रेमनारायण अहिरवार वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाइकर्मी आजाद खान स्थाइकर्मी और वाहन चालक शहीद खान सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ज्योतिरादित्य को खानसामा मत समझिये, वे महाराज ही हैं

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इस तस्वीर को देखकर आजकल कहा जा रहा है कि भाजपा ने पांच साल में ही महाराज (राजा)को महाराज(खानसामा )ब...