मंगलवार, 7 जनवरी 2025

समृद्धि एवं खुशहाली की नई राह पर अग्रसर मध्यप्रदेश पर केन्द्रित जनसंपर्क विभाग की प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी

 

ग्वालियर 7 जनवरी ।समृद्धि एवं खुशहाली की नई राह पर अग्रसर मध्यप्रदेश पर केन्द्रित जनसंपर्क विभाग की प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी मेला सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बन गई है। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले के प्रदर्शनी सेक्टर में लगी इस प्रदर्शनी का कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, मीडिया प्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं मेला घूमने आए सैलानी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रदर्शनी जन सामान्य के लिये अत्यंत उपयोगी है। प्रदर्शनी में प्रदेश के चहुँमुखी विकास के साथ-साथ  प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, युवा, अन्नदाता व नारी सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान को भी दर्शाया गया है। जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी से जानकारी लेकर लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। 

प्रदर्शनी के उदघाटन कार्यक्रम के आरंभ में उप संचालक जनसंपर्क श्री मधु सोलापुरकर एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को मूलमंत्र बनाकर सरकार द्वारा जनसेवा, सुशासन और प्रदेश के चौतरफा विकास की दिशा में शुरू की गई नयी यात्रा से संबंधित चित्रों के माध्यम से उपलब्ध कराई गई जानकारी के बारे में बताया। प्रदर्शनी का शुभारंभ होते ही बड़ी संख्या में मेला सैलानी प्रदर्शनी देखने पहुँचे।

 जनसपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में समग्र विकास की गाथा को बड़े करीने से सजाया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को मूलमंत्र बनाकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के चहुँमुखी विकास के लिए शुरू की गई विकास की नयी यात्रा के विविध आयाम प्रदर्शनी में खासतौर पर प्रदर्शित किए गए हैं। जिसमें विकास की नई राह दिखातीं नदी जोड़ो योजनायें, औद्योगिक विकास की दिशा में बढ़ता निवेश-बढ़ता प्रदेश, गुणात्मक एवं समावेशी शिक्षा, सांस्कृतिक एवं आद्यात्मिक अभ्युदय, खेल सुविधाओं का विस्तार, लोक निर्माण से लोक कल्याण, चिकित्सा शिक्षा के नए आयाम, पर्यटन बना मध्यप्रदेश की पहचान, सायबर तहसील से आसान हुए काम, आवासीय भूखंड पर निर्माण अनुमति आसान, नवकरणीय ऊर्जा में अग्रणी मध्यप्रदेश जनकल्याण, सीएम राईज स्कूल, जल गंगा संवर्धन अभियान, सांस्कृतिक धरोहरों का सम्मान एवं श्रीअन्न को बढ़ावा सहित समग्र विकास से संबंधित तस्वीरें शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिन्धु वेलफेयर सोसायटी का स्थापना दिवस समारोह आयोजित

2025-26 के लिए निर्विरोध कार्यकारिणी घोषित  ग्वालियर । सिन्धु वेलफेयर सोसायटी ने अपने गौरवशाली स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन ...