एक बार फिर USK मानवाधिकार उज्जैन मध्य प्रदेश टीम द्वारा नि:शुल्क कैंप लगाया गया

 जिला ब्यूरो रिपोर्ट उज्जैन

उज्जैन /आज USK मानवाधिकार उज्जैन मध्य प्रदेश टीम के द्वारा वार्ड 35 वजीर पार्क कॉलोनी होटल नोवल इन में एक बार फिर से सुकन्या कन्या योजना बैंक खाता एवं जीरो बैंक खाता ओर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नि:शुल्क कैंप लगाया गया।जिस कैंप का लोगो ने खूब लाभ उठाया और कार्यक्रम में उपस्थित सहयोगी टीम उपाध्यक्ष एडवोकेट फैसल एहमद जी, कोषाध्यक्ष एडवोकेट अनस अंसारी जी, संयुक्त सचिव गुलरेज अंसारी जी, सहायक प्रमोद चम्पावत जी,राहुल जी,बैंक सहयोगी टीम अंकित जैन जी,अकरम अंसारी जी, सहयोगी आशाकरीकर्ता शबनम खान जी,सहयोगी होटल ऑनर एडवोकेट रफीक अंसारी जी आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी साथीयो ने मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाया और usk मानवाधिकार संस्थापक शैहरोज कुरेशी जी ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

धर्म का धंधा सबसे चोखा धंधा

  यदि आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो एसआईपी,एफडी ,शेयर बाजार के फेर में न पड़े।  निवेश के लिए कलियुग में धर्म का क्षेत्र सबसे ज्यादा सुरक्षि...