शनिवार, 1 फ़रवरी 2025

बजट 2025: मोदी सरकार का संकल्प, विकसित भारत का लक्ष्य – डॉ अभय यादव

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 


टीकमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अभय प्रताप सिंह यादव ने केंद्रीय बजट 2025 को मोदी सरकार का एक संकल्प, एक ही लक्ष्य विकसित भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य, स्टार्टअप, इनोवेशन और निवेश जैसे हर क्षेत्र को समाहित करता है।

डॉ. यादव ने बताया कि किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है, जिससे 7 करोड़ से अधिक किसानों को आसान और सुलभ लोन की सुविधा मिलेगी। यह कदम कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के साथ किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायक होगा।

उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के रोडमैप को साकार करने वाला है। अब ₹12 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा, इससे हर वर्ग को आर्थिक मजबूती मिलेगी और देश के विकास को गति मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

क्या जस्टिस वर्मा पिछले दरवाजे से बच निकलेंगे ?

  दिल्ली में 14 मार्च को हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास पर लगी आग के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के मामले में सुप्री...