शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत आयोजित हुआ विदाई समारोह

 केशरी सिंह घोष कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण उपरांत सेवा निवृति की दी गई विदाई

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 जतारा / वन परिक्षेत्र जतारा वन मंडल टीकमगढ़ में डिप्टी रेंजर पलेरा में पदस्थ रहे केशरी सिंह घोष कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल को दिनांक 28/02/2025 को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर सेवा से निवृत होने पर उनके सम्मान में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा संपूर्ण वन अमले और स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सम्मानित पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिस अवसर पर अपनी सेवा के दौरान किए गए कार्यों को केशरी सिंह घोष कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल के द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए वन विभाग के प्रति सफलता पूर्वक शासकीय सेवा से निवृत होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

वहीं दूसरी ओर अपनी हरफन मोला शैली के लिए जाने वाले जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार ने विदाई समारोह के दौरान शेर और शायरी के माध्यम से केशरी सिंह घोष को उनकी समृद्धि और स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए।।

संपूर्ण उपस्थित वन अमले के द्वारा वन परिक्षेत्र जतारा परिवार की तरफ से केशरी सिंह घोष को शाल, श्रीफल, और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

शेष नल-जल योजनाओं का काम जल्द से जल्द पूर्ण करें -विवेक कुमार

ग्वालियर 13 जून ।  जिले में शेष नल-जल योजनाओं का काम जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में जिला पंचायत के मुख...