गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

समय समीक्षा जैन पॉकेट पंचांग का विमोचन हुआ


ग्वालियर ।वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन द्वारा रचित समय समीक्षा जैन पॉकेट पंचांग का विमोचन प .पूज्य आर्यिका रत्न 105 पूर्णमति माताजी के सानिध्य  साक्षीएंकलेब में 06 फरवरीको राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों द्वारा विमोचन ग्वालियर में  किया गया।इस अवसर पर विनोद भैयाजी छतरपुर, डॉ धर्मेंद्र जयपुर, डॉ अमित आकाश वाराणसी, डॉ नीलम जैन ललितपुर, डॉ सोनल शास्त्री दिल्ली, डॉ आशीष जैन सागर, डॉ सुनील जैन संचय ललितपुर डॉ गौरव जैन जबलपुर सहित इस अवसर पर सैकड़ों लोग  उपस्थित रहे।

यह पंचांग अपने अंदर पूरे वर्ष भर की व्यापारिक वस्तुओं की तेजी मंदी के साथ अनेक  विशेषताएं लिए हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

13 सितम्बर 2025 शनिवार आजा का पंचांग

 समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:06 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:27 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- ...