संघ के गुणात्मक पथ संचलन में पुष्प वर्षा कर हरिशंकर खटीक व अन्य भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

             टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। आज टीकमगढ़ नगर में संघ का पथ संचलन हुआ, जिसमें विभिन्न जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत कार्यक्रम किया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि स्वयंसेवक संघ  का टीकमगढ़ नगर में गुणात्मक पथ संचलन हुआ, जिसमें जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम किया गया, भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ सिंधी धर्मशाला के पास बने नवीन नगर भाजपा कार्यालय के बाहर पुष्प वर्षा कर पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों का स्वागत बंधन ,अभिनंदन किया,इस दौरान सभी में नई ऊर्जा उमंग की झलक दिखाई दी,बैंड की धुन व शब्दों के मंडल में एक ताल में सभी कदम आगे बढ़ते चले गए । इस दौरान भाजपा नेताओं में रोहित खटीक, आशुतोष भट्ट, प्रतेंद्र सिंघई, पूरनचंद्र, मनोज देवलिया, अंशुल व्यास,मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी,विभा श्रीवास्तव, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, रोहित वैसाखिया, अनीश खान, आकाश विश्वकर्मा, पंकज प्रजापति,शोभरन कुशवाहा, प्रवीण, पूनम अग्रवाल, पुष्पा यादव, संध्या सोनी, मीरा खरे, शिवचरण उटमालिया, संस्कार रजक,स्वप्निल तिवारी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

धर्म का धंधा सबसे चोखा धंधा

  यदि आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो एसआईपी,एफडी ,शेयर बाजार के फेर में न पड़े।  निवेश के लिए कलियुग में धर्म का क्षेत्र सबसे ज्यादा सुरक्षि...