गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर में सीटी स्कैन,एक्स-रे और सीबीसी आदि जाँचो की सुविधा उपलब्ध हो

  परिसंघ ने लिखा शासन को पत्र

 छतरपुर । जिले में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर में सीटी स्कैन, एक्स-रे, और सीबीसी जैसी जांचों की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या इतनी गंभीर है कि कई मरीजों की इलाज के अभाव में मौत हो गई है।

दलित, ओबीसी, माइनॉरिटी, और आदिवासी संगठनों के परिसंघ ने मध्य प्रदेश सरकार और जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। परिसंघ के संयोजक इंजीनियर राहुल अहिरवार ने कहा है, कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर को सीटी स्कैन, एक्स-रे,और सीबीसी जैसी जांचों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार को जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 सितम्बर 2025 , गुरुवार का पंचांग

 *समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग* *🌞सूर्योदय :-* 06:08 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:21 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके...