रविवार, 2 मार्च 2025

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज पलेरा तहसील के ग्राम मगरई, इटायली, कछौरा खास का किया निरीक्षण

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज पलेरा तहसील के ग्राम मगरई, इटायली, कछौरा खास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किये गये कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही राजस्व की फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति के संबंध में चर्चा की

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि तीन गांवों का जल जीवन मिशन के अंतर्गत पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाने के दौरान जहां भी सड़कों को खोद कर बिना मरम्मत छोड़ दिया गया है, उसको शीघ्र ठीक कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि तब तक ठेकेदार का पेमेंट नहीं किया जाये।

 इस अवसर पर तहसीलदार पलेरा डॉ. अवन्तिका तिवारी एवं सम्बंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर्जे

  और मुल्क में होली भी हो गयी और जुमे की नमाज  भी लेकिन ग़ालिब के पुर्जे नहीं उड़े। ग़ालिब ने खुद लिखा था -  था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर...