सोमवार, 5 मई 2025

चंदेरा पुलिस ने हत्या के 48 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के निर्देशन में थाना चंदेरा पुलिस द्वारा हत्या के 48 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। जमीनी विवाद एवं बकरियों के खेत में घुस जाने के विवाद पर आरोपियों द्वारा बांस के डंडो से पीटकर मृतक की गई थी हत्या।

जानकारी के अनुसार  फरियादी पंचम अहिरवार पिता स्व० सरियां अहिरवार उम्र 50 साल निवासी सैन्यावाला खिरक ग्राम मैंदवारा ने थाना चंदेरा में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 02.05.2025 को सुबह करीब 11.00 बजे मेरा भाई उमेश अहिरवार बकरी चराकर मेरे अर्शियाना हार-खेत मैंदवारा में बने कुंआ में पानी पीने गया था। जो अचानक बकरियां चरते-चरते धर्मपाल यादव के खेत तरफ चली गईं। जिस बात से नाराज होकर आरोपीगण 1. धर्मपाल यादव पिता रतन उर्फ रतना यादव उम्र 50 वर्ष 2. उपेन्द्र यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 26 वर्ष 3. दीपक यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम मैंदवारा नें एकराय होकर जान से मारनें की नियत से लाठी डंडों और लात-घूंसों से मारपीट गंभीर चोटें पहुँचाई जिस कारण उमेश अहिरवार की मौत हुयी है। थाना चंदेरा पर फरियादी की रिपोर्ट लेख कर तत्काल कार्यवाही कर अप. क्र. 83/25 धारा 296,115(2),118(1),103(1), 3 (5) बीएनएस 3 (1) द, 3 (1)ध,3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियो क़ो सूचित किया गया।

 *वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देष*- 

अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार,  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई,  अति. पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम  के निर्देशन में एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम मार्गदर्शन में आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु चार टीमें गठित की गईं।

 

 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*- गठित पुलिस टीमों द्वारा व सायबर सेल की सहायता से आरोपियों की तलाश अलग-अलग स्थानों पर की जाकर दबिश दी गई जो दिनाँक 04.05.25 को आरोपीगणों को थाना चंदेरा अंतर्गत मेंदवारा जंगल से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। 

 *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण* -

1- धर्मपाल यादव पिता रतन उर्फ रतना यादव उम्र 50 वर्ष 

2-  उपेन्द्र यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 26 वर्ष 

3- दीपक यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 21 वर्ष 

सभी निवासी ग्राम मैंदवारा थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़

 *जब्त सामग्री* - घटना में प्रयुक्त बांस  के डंडे आरोपियों की निशानदेहि पर आरोपियों के खेत में बने पक्के मकान से जब्त किये गये।

 *घटना का कारण* - मृतक एवं आरोपियों का पुराना जमीनी विवाद तथा घटना दिनांक क़ो मृतक की बकरीया आरोपियों के खेत में चले जाने से होने बाले विवाद के कारण।

 *सराहनीय कार्यवाही*- थाना प्रभारी चंदेरा उनि. नीतू खटीक, उनि. दयाराम चक्रवर्ती, सायबर सेल प्रभारी मयंक नगाईच, सउनि. करनसिंह यादव , प्र.आर. रहमान खान, प्र.आर. 283 बृजेश, प्र.आर. 56 अरविन्द सेन, आर. 201 संतोष, आर. 9 आशुतोष, आर. 566 योगेन्द्र, आर. 437 जितेन्द्र, आर. 711 मोहित, आर. 632 रुपेश, आर. 729 वीरन, आर. 62 अरुणं, आर. 217 बृजेश, आर. 142 राजेश, आर. 133 राहुल, आर. 429 हदेश बुंदेला, आर. चालक 667 अरविन्द, म.आर. 423 अंकिता, म. आर. 497 सुनीता, म.आर. 432 रुचि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तारशुदा उपरोक्त आरोपीगणों के विरुद्ध थाना चंदेरा में पूर्व में भी मार-पीट के कई अपराध पंजीबद्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस ने हत्या के 48 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गिरफ्तार

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार   टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के निर्देशन में थाना चंदेरा पुलिस द्वारा हत्या के 48 घंटे के अंदर आरोपि...