गुरुवार, 22 मई 2025

आरटीओ ने बस स्टैण्ड में की यात्री बसों की चैकिंग

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

चैकिंग के दौरान 4 बसों में आपातकालीन द्वार के समक्ष की सीटों को किया गया जप्त

एक बस का फिटनेस किया गया रद्द

टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार आज आरटीओ मनोज तेहगुरिया द्वारा स्थानीय बस स्टैण्ड पहुंचकर यात्री बसों की चैंकिंग की गई। चैकिंग के दौरान उन्होंने बसों में आपातकालीन द्वार, बसों के आवश्यक दस्तावेजों की की जांच की तथा आवश्यक निर्देश दिये।

आरटीओ तेहंगुरिया ने 4 यात्री बसों में आपातकालीन द्वार के समक्ष लगी अतिरिक्त सीटों को निकलवाकर जप्त किया गया तथा सीटों को आरटीओ कार्यालय भेजा गया जिससे बस संचालक इन सीटों को पुनः नहीं लगवा पायें। इसके साथ ही चैकिंग के दौरान एक बस का फिटनेस रद्द किया गया। इस दौरान बस संचालकों से 17 हजार रूपये का जुर्माना बसूला गया। उन्होंने बस संचालकों को हिदायत दी कि सभी बस संचालक सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कराने के बाद ही बसों का संचालन करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सचांलक स्वयं सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं की जांच करें, चैकिंग के दौरान कमी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

आरटीओ तेहंगुरिया ने बताया कि सुरक्षा संबंधी उपाय सुनिश्चित करने के लिये 23 मई 2025 को दोपहर 12 बजे आरटीओ कार्यालय में बस संचालकों की बैठक आयोजित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आरटीओ ने बस स्टैण्ड में की यात्री बसों की चैकिंग

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  चैकिंग के दौरान 4 बसों में आपातकालीन द्वार के समक्ष की सीटों को किया गया जप्त एक बस का फिटनेस किया गया...