मंगलवार, 8 जुलाई 2025

आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों को जून माह के लंबित वेतन और अन्य समस्याओं को लेकर कसक ने की शिकायत

 कलेक्टर जनसुनवाई में अलग-अलग दो पत्र दिए 

ग्वालियर 8 जून  । आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने आज 8 जून 2025 को कलेक्टर ग्वालियर की जनसुनवाई में दो पत्र कार्यवाही के लिए दिए , एक पत्र में आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को 2025 के वेतन के भुगतान की मांग की गई है।

 पत्र में अभी उल्लेख किया गया है कि कर्मचारियों को जुलाई माह में बच्चों के प्रवेश किताबें आदि खरीदने के लिए प्रवेश के लिए पैसे की अत्यधिक जरूरत होती है साथ ही कर्मचारी अपने लोन की ईएमआई भी नहीं भर पा रहे हैं आज 8 तारीख हो गई जबकि कर्मचारियों की लोन की 1 तारीख से 5 तक करती है अब ब्याज लगेगा इसलिए कर्मचारियों को तत्काल महा जून का वेतन भुगतान किया जाए ।

मध्य प्रदेश शासन के स्पष्ट नियम है की हर माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान हो जाना चाहिए। दूसरे पत्र में छात्रावास आश्रम की जमीनों का सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटाया जाए यह अतिक्रमण विभाग के अधिकारी को कर्मचारियों की मिली भगत के कारण हुए हैं कुछ कर्मचारियों ने तो छात्रावासों की जमीनों को भी बेचा गया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा विभाग में लंबित समस्याओं शिकायतों का भौतिक सत्यापन कर निराकरण किया जाए।

 दोनों पत्रों को जनसुनवाई में दर्ज किया गया तथा दोनों पत्रों की छाया प्रति विभाग की मंडल संयोजक मोनिका भगत को तत्काल कार्रवाई के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर केंचुआ ने मेरी भैंस को डंडा क्यों मारा?

  केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूचियों की जांच के सघन अभियान के नाम पर की जाने वाली कतर-ब्योंत के खिलाफ 9...