शिव जी का प्रिय माह श्रावण की शुरुवात 11 जुलाई शुक्रवार से होगी।
शिव जी के भक्त श्रावण माह में शिव जी की उपासना आराधना बड़ी भक्ति भाव से करते है।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि इस बार हर सोमवार को खास योग रहेगा श्रावण का पहला सोमवार 14 जुलाई को चतुर्थी के दिन पड़ेगा। चतुर्थी के दिन चंद्रोदय रात्रि 10:10 बजे होगा इसलिए खास वन सोमवार व्रत होगा।
दूसरा सोमवार 21 जुलाई को कामिका एकादशी व्रत वाले दिन पड़ने से खास होगा क्योंकि एकादशी के व्रत के साथ इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी रहेगा।
तीसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई दुर्वागणपति चतुर्थी के दिन पड़ने से वन सोमवार व्रत खास होगा।
चौथा सोमवार व्रत 04 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग में वन सोमवार व्रत होगा पड़ने से खाश होगा ।
श्रावण माह के महीने में भगवान शिव सृष्टि का संचालन करते हैं। माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकारा तभी से श्रावण माह में शिव जी एवं मां पार्वती की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। व्यक्ति के शरीर और मन की शुद्धि होती हैं।
जैन ने कहा जिनकी जन्म कुंडली में कालसर्प योग है,पितृ दोष हो शनि,राहु या केतु की महादशा - अंतर्दशा चल रही हो उन्हें तो अवश्य ही श्रावण के सभी सोमवार को व्रत रखकर विधि विधान से पूजन करना चाहिए। इससे सभी कष्ट दूर होते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें