छतरपुर । हर घर कांग्रेस का सदस्य अभियान का छठा दिन : कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सदस्यता दिलाने का कार्य किया
इस अवसर पर जिला संयोजक अर्जुन कुमार जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सदस्यता दिलाने का कार्य किया और आमजन से कांग्रेस पार्टी की नीतियों, विचारधारा तथा आगामी लक्ष्यों को साझा किया।
अभियान के दौरान लोगों ने कांग्रेस पार्टी पर अपना विश्वास व्यक्त किया और बड़ी संख्या में सदस्यता ग्रहण की। जिला संयोजक अर्जुन कुमार जी ने कहा कि – “कांग्रेस ही देश की असली आवाज़ है और जनता के भरोसे को मजबूत करने के लिए हर घर तक कांग्रेस का संदेश पहुँचाना ही हमारा उद्देश्य है।”
आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व युवाओं की भागीदारी रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें