गुना । दिल्ली से चार महिलाएं ओंकारेश्वर घूमने मध्य प्रदेश आई थीं और शनिवार को सुबह वापस लौट रही थीं। कार तेज रफ्तार से चल रही थी, तभी गुना जिले के बीनागंज बायपास पर गाय को बचाने में कार का संतुलन बिगड़ गया और तीन-चार पलटी खाकर फोर लेन हाइवे के बीच में गिरी। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 महिलाओं की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
चांचैड़ा थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि इस घटना में संतोष कुमारी 48 साल निवासी दिल्ली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 42 वर्षीय गायत्री देवी पत्नी लाल सिंह निवासी रघुवीर नगर दिल्ली की मौत जिला अस्पताल में हुई। तीसरी महिला पूनम (40) पत्नी ज्ञानचंद भारती निवासी न्यू महावीर नगर को उनकी गंभीर हालत की वजह से ग्वालियर रैफर किया गया। उन्होंने भी शिवपुरी के पास दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में बाल-बाल बचीं बिंदु शर्मा खुद कार चला रही थीं।
कार चला रहीं बिंदु शर्मा ने बताया कि हाईवे ओंकारेश्वर से आते हुए हाईवे पर जगह-जगह मवेशी मिल रहे थे। इसलिए हम गाड़ी संभलकर ही चला रहे थे। पर इस बार अचानक ही मवेशी ने तेजी से सड़क क्रॉस की। मैने तेजी से गाड़ी मोड़ी और इसी दौरान ब्रेक भी लगाया। इससे कार पलटती चली गई। यह चार-पांच पलटी खाते हुए डिवाइडर में जा गिरी। मुझे बस इतना ही याद है। कुछ देर बाद वहां लोग पहुंच गए और उन्होंने मुझे और अन्य महिलाओं को बाहर निकाला। बाद में एंबुलेंस भी पहुंच गई। पुलिस बाद में पहुंची।लोगों ने दुर्घटना के बाद महिलाओं को कार से निकाला और अस्पताल भिजवाया।
शनिवार, 10 अक्टूबर 2020
बीनागंज बायपास पर में दिल्ली जा रही चार महिला दोस्तों की कार का एकसीडेंट तीन की मौत एक घायल
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सड़कों पर पुलिस ने निकाला फ्लेगमार्च
ग्वालियर। शहर में होने वाले उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने दोनों ही विधानसभाओं में फ्लैग मार्च निकालना शुरू कर दिया है। इसी क्रम मैं पुलिस का फ्लैग मार्च आज झांसी रोड थाने से शुरू होकर सिटी सेंटर होते हुए महलगांव और पूर्व विधानसभा इलाकों में घूमा।
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मैहर के विधायक नारायण प्रसाद त्रिपाठी ने ली ब्राम्हण समाज की बैठक
ग्वालियर । 15 ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रदुम्न सिंह तोमर के समर्थन में मैहर भाजपा विधायक नारायण प्रसाद त्रिपाठी ने शनिवार को घोसीपुरा ,बृजविहार कालोनी व अन्य स्थानों पर ब्राहम्ण समाज की बैठक ली। इस मौके पर भाजपा नेता राजेन्द्र शुक्ला व अन्य लोग उपस्थित थे।
चेतकपुरी में कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने किया जनसंपर्क
ग्वालियर । होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज हो गया है। प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर वोट मांग रहे है। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्वालियर पूर्व विधान सभा में आने वाली चेतकपुरी में जनसंपर्क किया। वहां पहुंचने पर लोगों ने श्री सिकरवार का जोरदार स्वागत किया
भाजपा ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने लिये कई कार्य किये -बीडी शर्मा
उप चुनाव में सभी सीटें भाजपा जीतेगी
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद बीडी शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि भाजपा ने कभी भी किसानों की कर्ज माफी की बात नहीं कही है और इसे बार-बार दोहराना बेमानी है। बीडी शर्मा ने यह भी कहा कि भाजपा में आये कांग्रेसियों से किसी से कोई खतरा नहीं है, वह भी अब सब भाजपाई ही है। शर्मा ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस अब पूरी तरह से साफ होती दिख रही है और हम प्रदेश की सभी उप चुनाव की 28 सीटें जीतने की स्थिति में हैं।
आज ग्वालियर में अपने अध्यक्ष बनने के बाद पहली पत्रकार वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि जो भाजपा पर किसानों की कर्जा माफी के वायदे भूलने का आरोप लगा रहे हैं उन्हें में स्पष्ट बता दूं कि भाजपा ने कभी भी कर्ज माफी की बात की ही नहीं है। हम तो किसानों को हर स्थिति में सक्षम बनाना चाहते हैं , और इसके लिये प्रयास भी किये हैं। इसके लिये केन्द्र सरकार किसानों को 6 हजार और राज्य की शिवराज सिंह सरकार 4 हजार रूपये की मदद भी कर रही है। शर्मा ने कहा कि हमने किसानों को मौजूदा हालत में बेहतर इन्फ्रास्ट्रेक्चर दिया है। सडक, बिजली , पानी की सुविधा मुहैया कराई है। शर्मा ने कहा कि हम किसानों को प्रलोभन नहीं देते, और न ही झूंठ बोलते हैं। हमने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई काम किये हैं।
शर्मा ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। केन्द्र सरकार ने किसानों को 22 हजार करोड रूपये की सहायता दी है। तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार में तो केन्द्र सरकार की किसानों की सहायता के 6 हजार करोड रूपये कहां गये , यह सवाल का जबाब अभी अधूरा है। शर्मा ने कहा कांग्रेस की जमीन मध्यप्रदेश में पूरी तरह हिल चुकी है, जिस कारण अब उसके नेता ऊल-जुलूल आरोप लगा रहे हैं।
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा श्रीमती इंदिरा देवी सिसोदिया के निधन पर शोक व्यक्त
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की माताजी श्रीमती इंदिरा देवी सिसोदिया के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत श्रीमती इंदिरा देवी की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को यह दु:ख सहने की क्षमता देने की प्रार्थना की है।
ग्वालियर में कोरोना की गति पड़ी धीमी
ग्वालियर । शहर में जुलाई, अगस्त व सितंबर में कहर बरपा चुका कोरोना अब धीमा पड़ता जा रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों से दो गुना अधिक संक्रमित घर में रहकर इलाज ले रहे हैं, जबकि अस्पताल में बेड खाली पड़े हैं। मौजूदा वक्त में 767 कोरोना मरीज जिले में हैं। इनमें 537 मरीज घर पर और 230 मरीज अस्पताल में इलाज ले रहे हैं। अस्पताल में सिर्फ वही मरीज हैं जो गंभीर हैं अथवा उनके घर में होम आइसोलेशन के लिए जगह की कमी है। पिछले आठ दिन में 1419 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इनमें भी होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या ही अधिक है। अक्टूबर माह के शुरुआती आठ दिन में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ घटा है, जबकि स्वस्थ होने वालों का ग्राफ बढ़ा है। आठ दिन में 9904 लोगों की जांच में महज 577 संक्रमित पाए गए। वहीं अस्पताल व घर पर इलाज ले रहे 1419 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यह आंकड़ा संक्रमित से करीब तीन गुना है। सरकारी व निजी अस्पतालों में 1525 बेड पर महज 230 मरीज इलाज ले रहे हैं, जबकि करीब 1300 बेड खाली हो चुके हैं।
11 अक्टूबर 2020 का राशिफल
मेष राशि
आज हो सकता है सभी की राय से इतर आपको कुछ अलग निर्णय लेना पड़ जाए, खासकर घरेलू मसलों पर आपको कोई ठोस कदम उठाना पड़ सकता है। पुरानी रिश्तेदारी एमं मतभेद आ सकता है इसलिए संभलकर रहें। बिना किसी बात के किसी से भी उलझना आज आपको परेशानी में डाल सकता है। आपको तमाम मुश्किलों के बावजूद प्रोफेशनल फ्रंट पर डटकर रहने की जरूरत है। संपत्ति से संबंधित यात्रा करना आज आपको लाभ पहुंचाएगा।
वृषभ राशि
आप जिस प्रोफेशन में अभी तक कार्य कर रहे हैं हो सकता है आज आप उसमें कुछ बदलाव करने की सोच लें। दांपत्य जीवन में स्थिरता आने का समय है, अगर पहले से ही कुछ मनमुटाव चल रहे हैं तो वह समाप्त हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलने जा रहा है। जो लोग विवाह करने की योजना बना रहे हैं उनके लिए भी यह समय अनुकूल है।
मिथुन राशि
आज घरेलू दृष्टिकोण से जो भी घटनाएं घटने जा रही हैं वो सभी आपको भीतरी तौर पर सकारात्मक बना देंगी। आप अपनी समझदारी और सूझबूझ से व्यवसायिक पहलू पर बड़ी सफलता भी हासिल कर सकते हैं। आज आप किसी नए कार्य को प्रारंभ करने की योजना को भी साकार रूप दे सकते हैं। दांपत्य जीवन में खुशहाली का आगमन होगा।
कर्क राशि
आपको जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक से बचना होगा, वैसे हो सकता है थोड़ी बहुत खिंचातानी आप दोनों के बीच मौजूद प्रेम को और गहरा दे। कोई नई दोस्ती बहुत काम आ सकती है। प्रेमी जोड़ों को अपनी सीमाओं को लांघने की कोशिश नहीं करनी चाहिए नहीं तो नुकसान हो सकता है, परिवार और समाज आपके विरोधी हो सकते हैं। स्वास्थ्य आज आपका पूरा साथ निभाएगा।
सिंह राशि
व्यवसाय संबंधित क्षेत्रों में अनुकूल परिणाम हासिल हो सकते हैं। आज आपको अपनी आमदनी से संबंधित कोई चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि आज का दिन इस माम्ले में आपके लिए सौभाग्यशाली है। लेकिन अपनी आय-व्यय में संतुलन बनाकर रखना आपकी बड़ी चुनौती होगी। संचार माध्यमों का जी भरकर फायदा उठाएं, ये आपके लिए शुभ साबित हो सकता है।
कन्या राशि
अगर कामकाज से संबंधित कोई बात चल रही है तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है। रोजमर्रा की गतिविधियों पर ध्यान रखें, किसी भी तरह की लापरवाही करना आपके लिए सही नहीं है। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ खास नहीं कहा जा सकता क्योंकि ज्यादा या गलत खानपान की वजह से आपको पेट की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।
तुला राशि
आज के दिन आपकी कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात हो सकती है जो भविष्य के हिसाब से आपके काम आ सकते हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता आ सकती है, इसका आनंद उठाइए। अगर संपत्ति को खरीदना या बेचना चाहते हैं तो कल का इंतजार कीजिए। दिन समाप्त होते-होते कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, इंतजार कीजिए।
वृश्चिक राशि
आज आपकी आमदनी भी अच्छी रहेंगी और व्यय भी अच्छा खासा होगा। परिवार में आपको खूब मान-सम्मान मिलेगा, जिसका आप भरपूर फायदा भी उठाएंगे। आज लोग आपके ऊपर आंखमूंद कर भरोसा करने वाले हैं। आप धार्मिक कार्यों में दिलचस्पी लेंगे, प्रोफेशन में बदलाव करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
धनु राशि
आय-व्यय में संतुलन ना रहने की वजह से आप धन की कमी का अनुभव कर सकते हैं। आवश्यक मसलों पर अपनी राय रखने की कोशिश करें। हो सकता है आज आप धन य संपत्ति संबंधी कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले लें।
मकर राशि
दिन के मध्य में कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है। व्यक्तिगत तौर पर कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। आप आज के दिन अपने सकारात्मक विचारों को ही प्राथमिकता देंगे। आपका दांपत्य जीवन काफी सहज बीतेगा, प्रेमी जोड़ों को खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। यात्रा करने के लिहाज से दिन इतना भी अनुकूल नहीं है, बहुत थकावट हो सकती है।
कुंभ राशि
अगर कुछ नए की उम्मीद कर रहे हैं तो निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि आज कुछ नया नहीं होने वाला। परंतु अगर आप वाकई जीवन में नवीनता लाना चाहते हैं तो आप ठोस कदम उठा सकते हैं। आर्थिक स्थिति आज आपकी बहुत अच्छी रहेगी, इसलिए खर्च करने में कोई नुकसान नहीं है, लेकिन कल की सोचे बगैर कोई कदम ना उठाएं।
मीन राशि
आज आपका आत्मविश्वास ही आपके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है।आप आज के दिन किसी नई योजना को कार्यरूप देने का विचार बना सकते हैं। ये भी मुमकिन है कि किसी विपरीत लिंग के व्यक्ति से आपको बड़ी मदद मिल सकती है। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए समय अनुकूल है।
टिकाऊ कपड़े ही पहनेंगी दिया मिर्ज़ा
क्लाइमेट चेंज के ख़िलाफ़ 1 अरब लोगों के साथ आज काउंट अस इन नाम के अनोखे आन्दोलन में लिया फ़ैसला
मशहूर एक्ट्रेस, और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना राजदूत,दिया मिर्ज़ा, क्लाइमेट चेंज के ख़िलाफ़ एक बेहद अनूठे वश्विक आन्दोलन, काउंट उस इन, से जुड़ गयीं हैं।
एक अरब लोगों तो साथ ले चलते इस अनोखे आन्दोलन के तहत सभी को ऐसे व्यावहारिक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे कार्बन प्रदूषण कम किया जा सके। आन्दोलन में अपनी भागीदारी दिखाते हुए दिया ने कहा वो टिकाऊ कपड़े पहनने का फ़ैसला ले रही हैं।
ध्यान रहे पहनने योग्य एक कपड़ा बनने की पूरी प्रक्रिया में अच्छा खासा कार्बन उत्सर्जन होता है। दिया का यह फ़ैसला वाक़ई बड़ा व्यावहारिक और अनुकरणीय है।
दरअसल आज पहली बार दुनिया भर के संस्कृतिक, धार्मिक निष्ठा, स्पोर्ट्स (खेल), शहरों और व्यवसायों के एक विविध गठबंधन ने 'काउंट अस इन' में अपनी भागीदारी की घोषणा की है। 'काउंट उस इन' एक अभूतपूर्व वैश्विक अभियान है जो एक अरब लोगों को कार्बन प्रदूषण को कम करने के लिए व्यावहारिक कदम उठाने के लिए प्रेरित करेने और नेताओं को जलवायु पर अधिक साहसपूर्वक कार्य करने की चुनौती देते हैं। TED काउंटडाउन में काउंट अस इन की शुरुआत की जा रही है, जो TED और फ्यूचर स्टूवर्ड्स द्वारा संचालित एक वैश्विक पहल है और जलवायु संकट के समाधान में तेजी लाता है।
अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री, निर्माता, और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना राजदूत दिया मिर्ज़ा कहती हैं, “जलवायु परिवर्तन पहले से ही हमारे जीवन, हमारे समुदायों और हमारी आजीविका को नष्ट कर रहा है। यह हम पर निर्भर है कि हम अपने आस-पास जो देखते हैं उसके बारे में क्या करते हैं। हम शक्तिहीन नहीं हैं। यदि हम साहसपूर्वक और तत्काल कार्य करते हैं तो हम जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों से हमे जो प्रिय है उसको बचा सकते हैं। मैं उस कपड़े को पहनने के लिए प्रतिबद्ध हूं जो टिकाऊ हों और भारत भर के नागरिकों से अपने स्वयं के जीवन में भी कदम उठाने का आह्वान करती हूँ।”
दिया ने सही कहा। यह सच है कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरे का मुकाबला करने के लिए सक्रिय समुदाय से आगे बढ़ने और गैर-कार्यकर्ता मध्य को संलग्न करने की तत्काल आवश्यकता है। जब तक कि हम उत्सर्जन में भारी कमी नहीं करते हैं और नेताओं पर कार्रवाई करने के लिए ज़ोर नहीं डालते हैं, तब तक जलवायु परिवर्तन से मौसम का चरम बदलाव और बढ़ते समुद्र का स्तर दुनिया भर के समुदायों और अर्थव्यवस्थाओं को तेजी से खतरे में डाल देगा। 'काउंट उस इन' जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को रोकने के लिए सबसे महत्वाकांक्षी नागरिक-नेतृत्व वाले प्रयास का निर्माण करके इस कॉल का जवाब देता है। यह आंदोलन उन व्यक्तियों पर केंद्रित है जो वर्तमान में जलवायु मुद्दों पर सक्रिय नहीं हैं।
'काउंट अस इन' 16 प्रैक्टिकल और हाई इम्पैक्ट स्टेप्स की रूपरेखा बनता है जो के हर व्यक्ति बहुत देर होने से पहले ग्रह को कार्बन प्रदूषण से बचाने के लिए ले सकता है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम और अन्य सहयोगियों के विशेषज्ञों और अनुसंधानों से प्राप्त ये 16 कदम हम सबको यह समझने का एक व्यावहारिक तरीका प्रदान करते हैं कि हम कैसे इस बड़ी चुनौती का सामना कर सकते हैं। व्यक्तिगत कार्रवाई एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है: यदि 1 बिलियन लोग अपने खुद के जीवन में कुछ व्यावहारिक कार्रवाई करते हैं, तो वे वैश्विक कार्बन उत्सर्जन को 20% तक कम कर सकते हैं।
लोग वैश्विक कार्रवाई प्लेटफॉर्म 'काउंट उस इन' के द्वारा अपने कार्यो को लेकर लॉग कर सकते हैं। 'काउंट उस इन' एग्रीगेटर तब उठाए गए हर कदम को जोड़ता है और उस अंतर को दिखाता है जो हम सभी एक साथ अभिनय करके कर सकते हैं। यह तीन डाटा बिंदुओं को एकत्रित करता है: 1. उठाए गए कदमों की कार्बन बचत; 2. कदम उठाने वाले व्यक्तियों की संख्या; तथा 3. उठाए गए कदमों की संख्या। यह अन्य साझेदार जलवायु एक्शन प्लेटफ़ॉर्म को एग्रीगेटर के सामान्य डाटाबेस से भी जोड़ता है, जो उनके डाटा को एक साथ जोड़ने के उद्देश्य से आयात करता है, सामूहिक नागरिक जलवायु कार्रवाई से प्रभाव के एक बड़े दायरे को मापता है और रिपोर्ट करता है।
'काउंट उस इन' भागीदारों और व्यक्तियों के विविध गठबंधन का प्रतिनिधित्व करता है। ग्लोबल सिटीजन से INGKA ग्रुप / IKEA से टोटेनहैम हॉटस्पर F.C तक, 'काउंट अस इन' का उद्देश्य एक अरब लोगों को अपने कार्बन प्रदूषण को कम करने और नेताओं को परिवर्तन को साहसपूर्वक चुनौती देने के लिए प्रेरित करना है। खड़े होकर और कार्रवाई करके, समुदायों के पास दुनिया की बहुसंख्यक वैश्विक उत्सर्जन के लिए ज़िम्मेदार नेताओं और कंपनियों पर दबाव बनाने की शक्ति होती है।
कोविड -19 महामारी के बीच, दुनिया भर में व्यक्ति अपने प्रमुख चिंताओं में से एक के रूप में जलवायु परिवर्तन को बताते हैं। ब्रिटेन, भारत और अमेरिका सहित 27 देशों के हालिया सर्वेक्षण में पाया गया कि 90% जलवायु परिवर्तन को 'बहुत गंभीर' या 'कुछ हद तक गंभीर' मुद्दा मानते हैं। हालांकि, कई देशों में, 45% से कम उत्तरदाताओं ने तत्काल कार्रवाई के साथ दृढ़ता से सहमति व्यक्त की।
'काउंट उस इन' मौजूदा कार्यकर्ताओं से परे समुदायों को संलग्न करता है। आंदोलन का उद्देश्य गैर-कार्यकर्ता मध्य तक पहुंचना है - एक समूह जिसमें सबसे बड़ा कार्बन पदचिह्न है और राजनेताओं और व्यवसायों के साथ महत्वपूर्ण प्रभाव है। यह दर्शक क्या करते, कहते, और खरीदते हैं, न केवल सीधे कार्बन प्रदूषण को कम करेगा, बल्कि व्यापक सिस्टम परिवर्तन का चालक/ड्राइवर भी बनेगा।
वहीँ क्रिस्टियाना फिग्यूरेस, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व जलवायु प्रमुख, जिन्होंने क्लाइमेट चेंज पर लैंडमार्क पेरिस समझौते की डिलीवरी की देखरेख की थी, कहती हैं, "हमारे पास वो करने के लिए एक दशक से भी कम समय है जो विज्ञान के मुताबिक आवश्यक है - 2030 तक उत्सर्जन को कम करना। हमारी अर्थव्यवस्था को जलने और नष्ट करने से पुनर्निर्माण और पुनर्जीवित के लिए बदलना पूरी तरह से संभव है। जलवायु परिवर्तन हम सभी को अभी प्रभावित करता है, और इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, हम सभी को इससे निपटने के लिए एजेंसी/एकजुट होना की ज़रुरत है। "
TED के प्रमुख और TED काउंटडाउन के संस्थापक क्रिस एंडरसन ने कहा, “कल्पना कीजिए कि अगर एक अरब लोगों ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए कार्रवाई की तो दुनिया कैसी दिखेगी। हम सभी सरल व्यावहारिक कदम उठाकर फर्क कर सकते हैं। काउंट उस इन।”
30 देशों के स्टोर वाले सबसे बड़े IKEA फ्रेंचाइजी, INGKA ग्रुप की चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर पिया हाईडेनमार्क कुक ने कहा, "हम मानते हैं कि तात्कालिकता और आशावाद कार्रवाई का निर्माण करते हैं, और हमें अब कार्य करने की आवश्यकता है। कई समाधान पहले से ही मौजूद हैं और अगर हम सभी अपना हिस्सा करते हैं, तो हम जलवायु संकट की समस्या को हल कर सकते हैं। आईकेईए 2030 तक जलवायु सकारात्मक बनने के लिए प्रतिबद्ध है, और जब हम एक व्यवसाय के रूप में कअपना भाग निभाते हैं और अपने स्टोर और अन्य स्पर्श बिंदुओं में प्रेरणा के माध्यम से ग्राहकों को अपना भाग निभाने में सक्षम करते हैं, हमारे बेटर लिविंग ऐप और काउंट अस इन के माध्यम से, तो हम बदलाव प्रभावित कर /फ़र्क़ ला सकते हैं !"
रिचर्ड कर्टिस, फिल्म निर्माता और मेक माई मनी मैटर के संस्थापक ने कहा: "दुनिया भर में, हम सक्रियता के विस्फोट को देख रहे हैं क्योंकि लाखों लोग तत्काल पूछते हैं कि 'मैं वास्तव में जलवायु संकट के बारे में क्या कर सकता हूं?' अपने पैसे की ग्रीनिंग करना सबसे शक्तिशाली चीजों में से एक है जो हममें से कोई भी जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए कर सकता है, और इसलिए हम 'काउंट उस इन' के साथ भागीदारी करने के लिए अति रोमांचित हैं - एक शानदार मंच जो हम सभी को उन तरीकों की खोज करने में मदद करने के लिए है जिनसे हम एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर सकते हैं, और हमे जो प्रिय है उसकी रक्षा कर सकते हैं।”
आज तक, जलवायु कार्रवाई अभियानों ने कार्यकर्ताओं, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और कइयों को प्रेरित किया है। 'काउंट अस इन' दुनिया भर में एक अरब लोगों को शामिल करने के लिए इस पहल का विस्तार करने वाला पहला वैश्विक आंदोलन है। अधिक जानने और कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए, count-us-in.org पर जाएं।
'काउंट उस इन' के बारे में:
'काउंट अस इन' लोगों और संगठनों का एक समुदाय है जो, इससे पहले के बहुत देर हो जाए, जलवायु परिवर्तन से खुद को जो प्रिय हो उस की सुरक्षा के लिए व्यावहारिक कदम उठा रहा है। काउंटडाउन के ठीक बाद लॉन्च किया गया 'काउंट अस इन' की अगले दशक में मिशन है 1 बिलियन लोगों को अपने कार्बन प्रदूषण को कम करने के लिए प्रेरित करना और नेताओं को चुनौती देना कि वे वैश्विक व्यवस्था परिवर्तन प्रदान करने के लिए साहसपूर्वक कार्य करें। यह स्पोर्ट्स (खेल), व्यवसायों, धार्मिक निष्ठा, युवाओं और नागरिक समाज को एक साथ लाता है ताकि वो जिसे प्रिय मानते हों उसकी रक्षा करें, ऐसे बदलाव लायें जो मायने रखतें हों, खुद के साथ भलाई करें और बड़े पैमाने में जुड़कर गिने जाएँ। Count-us-in.org पर और जानें।
काउंटडाउन के बारे में:
काउंटडाउन जलवायु संकट के समाधान में तेजी लाने के लिए एक वैश्विक पहल है, जो विचारों को कार्रवाई में बदल रहा है। लक्ष्य बेहतर भविष्य का निर्माण करना है, एक शून्य कार्बन दुनिया की दौड़ में - एक ऐसी दुनिया जो सभी के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और निष्पक्ष है - ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती करके 2030 तक उसे आधा करना। TED और फ्यूचर स्टीवर्ड्स द्वारा संचालित और भागीदारों का एक असाधारण गठबंधन के साथ, काउंटडाउन वैज्ञानिकों, कार्यकर्ताओं, उद्यमियों, शहरी योजनाकारों, किसानों, सीईओ, निवेशकों, कलाकारों, सरकारी अधिकारियों और अन्य लोगों को सबसे प्रभावी, सबूत-आधारित विचारों को खोजने और सक्रिय करने के लिए एक साथ लाता है।
पीयूष गोयल को उपभोक्ता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद मंत्री का पद खाली हो गया था। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद पीयूष गोयल के पास अब तीन मंत्रालय हो गए हैं। इससे पहले वह रेल मंत्रालय और वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020
पन्ना जिले की गुनौर में गरीब लोगो को किया जा रहा है बेघर
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
पन्ना l गुनोर में 20, से 30 लोग 25 साल से झुग्गी झोपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे गरीब लोग कुछ राजनीति, और अपने स्वार्थ के गरीब लोगो की झुग्गी झोपड़ी रास नहीं आ रही है , तो इन गरीब लोगो की झुग्गी झोपड़ी गिरवा दी गई और , बेघर कर दिया गया है, उन 20 परिवार ने पन्ना जाकर कलेक्टर से गुहार लगाई, और पट्टे की माग की है l ज्ञापन दिया, और जिसमे संदीप कुमार, आशीष, मोहन शैलेश विश्वकर्मा, शिवनारायण, राकेश, लखन, धीरज, धीरेंद्र, पुष्पेन्द्र, रिजवान, कई लोग ज्ञापन में शामिल थे l
Featured Post
मोदी के धर्म दामाद से खफा हैं भाजपा के मुन्नाभाई
भाजपा कब किसे ' धनकड गति ' प्रदान कर दे, कहना कठिन है, लेकिन मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर यानि हम सबके मुन्नाभाई किसी से ...

-
ग्वालियर 21 जुलाई । आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांताध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र बताया कि आदिम...
-
पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्हौरीकलां थानाक्षेत्र अंतर्गत एक किशोर नहा...
-
ग्वालियर । शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था सिंधु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स में जीबी पंत दिल्ली के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ जमाल युस...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:36 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:18 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:35 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:18 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...