सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

माता रानी की पूजा-अर्चना करने के लिए लग रही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

ग्वालियर l नवरात्रि आरंभ होने के बाद मंदिरों में सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भीड़ माता रानी की पूजा-अर्चना करने के लिए लग रही है। गलीमोहल्लों में भक्तिगीतों से वहां का वातावरण भी भक्तिमय हो गया है।


नवरात्रि के दूसरे दिन रविवार को माता रानी ब्रह्मचारिणी की पूजा करने के लिए सुबह ही नगर के विभिन्न मंदिरों में महिलाएं व युवतियां हाथों में पूजा की थाली लेकर माता रानी के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचने लगीं। शहर के मंदिर माढरे की माता, नई सड़क स्थित पहाड़ वाली माता, झांसी रोड स्थित वैष्णोदेवी मंदिर, एबी रोड स्थित भेलसे वाली माता, सातऊ स्थित शीतला माता, महलगांव स्थित करौली वाली माता तथा नहर वाली माता सहित अन्य छोटे- बड़े देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा के रूप में पूजा की जाएगी।


कमलनाथ ने इमरती को कहा आयटम अपमान के विरोध में मौन रखेंगे शिवराज

 शिवराज भोपाल में तो वीडी शर्मा ग्वालियर में देंगे धरना



ग्वालियर l पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  रविवार को डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में आयोजित सभा में मर्यादा लांघ गए। उन्होंने इमरती देवी को आयटम तक कह दिया। जिससे चुनावी राजनीति गरमा गई।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसका पता तब लगा जब वे पोहरी, करैरा और ग्वालियर में सभाएं ले रहे थे। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि मंत्री इमरती देवी को आयटम कहते हुए कमलनाथ को शर्म नहीं आई। उन्होंने कहा कि इस समय नवरात्रि चल रहे हैं सभी लोग मां की आराधना में लगे हैं। माता बहनों को विशेष सम्मान दिया जाता है, लेकिन वह ऐसे समय में एक गरीब एवं दलित घर की बेटी को आयटम बता रहे हैं। वह किसका अपमान कर रहे हैं, जिस मां बेटी का सम्मान भगवान भी करते हैं। द्रौपदी के अपमान पर न सिर्फ महाभारत हुई बल्कि कौरवों का विनाश हो गया। यह प्रदेश की एक एक बेटी का अपमान है, इसे जनता उपचुनाव में सबक सिखा कर बदला लेगी।


दरअसल रविवार को दोपहर एक बजे डबरा में सभा के दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे की तारीफ करते हुए भाजपा प्रत्याशी व मंत्री इमरती देवी को लेकर इशारा किया और कहा कि यह वैसे नहीं है, मैं क्या उसका नाम लूं आप लोग तो मुझसे ज्यादा जानते हो आप ही मुझे सावधान कर देते कि वह क्या आइटम हैं। कमलनाथ के मुंह से आइटम शब्द निकलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी उनके ऊपर पलटवार कर दिया उन्होंने कहा कि कमलनाथ, आपके संस्कार जनता को लातों तले कुचलने के होंगे, लेकिन हमारे संस्कार जनता के आगे शीश झुकाने के हैं। आइटम शब्द से राजनीति गरमाने के बाद कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने सफाई दी कि कमलनाथ ने हास्य परिहास में कोई बात कह दी तो भाजपा उसे तूल देने पर  उतर आई है। कमलनाथ के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा कि है कि वे इस अपमान के विरोध में भोपाल में सोमवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मौन धरना देंगे। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इसी दिन ग्वालियर में फूलबाग पर सुबह 10 से 12 बजे तक मौन धरने पर रहेंगे।


नगर निगम आज से दो पालियों में करेगा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन


ग्वालियर।रविवार काे ईकोग्रीन कंपनी के संसाधन और कर्मचारियों को नगर निगम ने टेकओवर कर ही लिया। 10 घंटे लगातार अलग-अलग सेंटराें पर पहुंची निगम की टीमाें ने ईकोग्रीन के कुल 94 वाहनों को कब्जे में लिया है। सोमवार से इन वाहनों को उनके पहले से तय मार्गों पर पहुंचाया जाएगा।
साथ ही निगम अपने 124 वाहन भी भेजेगा। वहीं बड़े वाहनों से ज्यादा मात्रा में जगह-जगह पड़े कचरे को उठाकर बरा में शुरू की गई डंपिंग साइट पर डाला जाएगा। नगर निगम दो पालियों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करेगा। निगम आयुक्त संदीप माकिन के मुताबिक कंपनी के ड्राइवर, हेल्पर और सुपरवाइजर सहित अन्य स्टाफ का आउटसोर्स के रूप में उपयोग किया जाएगा। ईको ग्रीन के सभी वाहनों का अलग से रिकाॅर्ड तैयार होगा। उसी हिसाब से भविष्य में फिर कंपनी जब काम करेगी, तब पैसा काटा जाएगा।


न्यू इंडिया समाचारः उम्मीदों की उड़ान,सपना साकार

देश में पहली बार टैक्सी से सस्ती हवाई यात्रा का सपना साकार


अधिक जानकारी के लिंक पर क्लिक करें:-


http://davp.nic.in/nis/hindi/index.html


रविवार, 18 अक्टूबर 2020

चुनावी खर्चे पर निगरानी रखने व्यय प्रेक्षक सांपुई ग्वालियर आए 

ग्वालियर | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिये भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुबीर सांपुई को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। श्री सांपुई ग्वालियर आ चुके हैं।
    व्यय प्रेक्षक श्री सांपुई यहाँ मेला रोड़ पर एलएनआईपीई परिसर में स्थित विश्रामगृह के कक्ष क्र.-2 में ठहरे हैं। उनका मोबाइल नम्बर 8902199884 है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं आमजन प्रेक्षक सुबीर सांपुई से प्रात: 11 से 12 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। वे 19 अक्टूबर से उप चुनाव की समाप्ति तक ग्वालियर में मौजूद रहेंगे। 


भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य 20 को सुरखी आयेंगे

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सागर मैं आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र सीहोरा मंडल सेक्टर की कार्यक्रम मैं आगामी 20 अक्टूबर को भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य के आगमन को लेकर बैठक आयोजित की गई।  बैठक में  मंत्री प्रतिनिधि गुलाब सिंह राजपूत नरयावली विधानसभा  विधायक प्रदीप लारिया भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार पूर्व भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भगवती जाटव  सुरखी  विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में उपस्थित हुए । जिले के सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर सभी को विशेष रुप से जवाबदारी सौंपी गई।


मनोज कुमार को उज्जैन अधीक्षक पद से हटाया, सीएसपी  रजनीश कश्यप सस्पेंड

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनोज कुमार सिंह को उज्जैन पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिया है। उज्जैन के सीएसपी पद पर पदस्थ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी रजनीश कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जहरीली शराब की बिक्री के मामले में हुई जिसके कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था जिसके चेयरमैन और अतिरिक्त प्रमुख सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा ने 2 दिन की जांच के बाद रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने उज्जैन के एसपी को बदलने का फैसला लिया एवं राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी श्री रजनीश कश्यप को सस्पेंड कर दिया। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


 सत्येंद्र कुमार शुक्ला उज्जैन के नए पुलिस अधीक्षक
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी  मनोज कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक उज्जैन के पद से हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर शहडोल के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला को उज्जैन का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है। गृह विभाग ने इंदौर पीटीएस, प्रभारी अवधेश कुमार गोस्वामी को शहडोल का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है।
मुख्यमंत्री निवास पर आहूत बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक( सीएसपी) रजनीश कश्यप के निलंबन के निर्देश भी दिए हैं। उल्लेखनीय है कि उज्जैन के खारा कुआं थाना के टीआई और अन्य अमले को पूर्व में ही घटना में लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित किया जा चुका है।


19 अक्टूबर 2020 राशिफल

मेष राशि



आज, राशि कौशल वाले लोग अपने रास्ते में आने वाली सभी समस्याओं को हल करेंगे। आपकी सारी परेशानियां अपने आप ही खत्म हो जाएंगी। अपने उत्साह को बनाए रखें क्योंकि यह आपकी सभी चिंताओं को दूर कर देगा।


वृषभ राशि


आज घर में सामाजिक कार्य हो सकते हैं। वाहन सावधानी से चलायें। आज आप विश्वास और आत्मविश्वास के साथ सभी क्षेत्रों में उम्मीद से बेहतर करेंगे। किसी भी तरह के तर्क से दूर रहें। धन का लाभ और क्षेत्र में किसी भी प्रदर्शन की उम्मीद है।
 


मिथुन राशि


अपनी चिंता को कम करने के लिए आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं। आपकी चिंता अस्थायी है, जो जल्द ही खत्म हो जाएगी। आज आप अपने प्रियजनों के साथ समय बिताएंगे।


कर्क राशि


आज कुछ तनाव का अनुभव करें क्योंकि आपका परिवार आपसे मदद मांगेगा। आज आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां उठानी पड़ सकती हैं। आपको जो करने के लिए कहा गया है, वह करें। क्योंकि, आपका परिवार हमेशा उस वापसी में आपकी मदद करेगा। इस बिंदु पर, आपका परिवार आपसे मदद की उम्मीद कर सकता है।


सिंह राशि


आज घरेलू विवादों से दूर रहना बेहतर होगा। इससे आपके घर में शांति बनी रहेगी, लेकिन अगर आप अपने गुस्से पर काबू नहीं रखते हैं, तो घर में शांति भंग हो सकती है। सभी का सम्मान करें ताकि आपको बदले में सम्मान मिले। अगर आपको ऑफिस से घर की समस्याएं लाने की आदत है, तो परिवार की खुशी के लिए अपनी इस आदत को बदलने की कोशिश करें।


कन्या राशि


एक खोया हुआ सामान आज कई दिनों तक मिलेगा। आपकी किस्मत आपकी पीठ पर है। एक पल लें और अपनी अन्य खोई चीजों को खोजने की कोशिश करें। आज आप खुद को भाग्यशाली मानते हैं।
 


तुला राशि


आज मन में अकारण दुःख बना रहेगा। लेकिन चिंता न करें, यह दुःख जल्द ही समाप्त हो जाएगा। आप इस समय बहुत असुरक्षित महसूस करते हैं। लेकिन जल्द ही आपके जीवन में सुरक्षा और स्थिरता होगी। यह डर जीवन के छोटे गड्ढों की तरह है।


 वृश्चिक राशि


आज कुछ लोग आपकी दयालुता का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। याद रखें, जीवन में सब कुछ संतुलित होना चाहिए, इसलिए आवश्यकता से अधिक करुणा रखना सही नहीं है। यदि आप अपनी दयालुता का दुरुपयोग करते हैं, तो आप मानवता में विश्वास का निर्माण कर सकते हैं।


धनु राशि


आपको इन दिनों जीवन में बढ़ रहे तनाव को समझने की कोशिश करनी होगी। मन की शांति पाने के लिए, कहीं जाएं या एक अच्छी किताब पढ़ें, आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और याद रखना चाहिए कि आप अपने प्रयासों से किसी भी समस्या को हल कर सकते हैं। अपने प्रियजनों को बताएं कि वे आपसे कितना प्यार करते हैं। अपने घर की शांति बनाए रखने की कोशिश करें।


 मकर राशि


आज आपके घर में खुशी का दिन रहेगा। मनोरंजन के लिए, आपको बाहर पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। कभी-कभी जीवन में छोटी-छोटी चीजें भी बहुत आनंद देती हैं। अपने प्रियजनों के साथ कुछ अच्छा समय बिताएं, ये पल आपको बहुत खुश करेंगे।


कुंभ राशि


आज आपको इस समय अपने आक्रामक स्वभाव पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा अन्य लोग आपसे दूरी बनाएंगे। आप अपने जीवन में आने वाली समस्याओं के बारे में बहुत भावुक हैं लेकिन फिर भी अपने मन को शांत रखें। याद रखें कि यदि आप अशिष्ट व्यवहार करते हैं, तो आपकी छवि दूसरों की आँखों में धूमिल हो सकती है।
 


मीन राशि


यदि आप आज कोई कानूनी काम कर रहे हैं, तो आपकी जीत निश्चित है। किसी अनुभवी वकील से सलाह लें। चिंता करने का कोई कारण नहीं है क्योंकि उच्च अधिकारी आपके पक्ष में होंगे। तुम्हे धैर्य रखना होगा।


अज्ञात कारणो के चलते युवती ने लगाई फाँसी

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News24 टीकमगढ़
टीकमगढ़ l(बम्हौरी कला थाना) बम्हौरी कला थाना के अन्तर्गत ग्राम गोवा मे एक युवती ने अज्ञात कारणो के चलते फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l मृतक युवती का नाम सुमन कुशवाहा बताया जा रहा है जिनकी आयु 25 वर्ष बताई जा रही है l 
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पति द्वारका प्रसाद कुशवाहा का कहना है की रात्रि को सभी लोग खाना खाकर सोये थे जब सुबह देखा तो मेरी पत्नी सुमन फाँसी के फंदे से लटक रही थी इसी के साथ मृतक के पिता कन्हैया लाल कुशवाहा का कहना है की मुझे इस घटना की जानकारी फ़ोन पर दी गई थी मुझे इसके बारे मे कोई जानकारी नही है की किन कारणो के चलते सुमन ने फाँसी लगाई है lसूचना मिलते ही मौके पर पहुँची बम्होरी कला थाना  पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पलेरा समुदायक स्वास्थ केंद्र भेज दिया l


महिला रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डा. रत्ना क़ौल निधन


ग्वालियर  l ग्वालियर  की जानी मानी महिला रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डा रत्ना क़ौल का आज बीमारी के चलते निधन हो गया , उनका अंतिम संस्कार कल सुबह होगा ।
डा रत्ना क़ौल की गिनती ग्वालियर की नंबर वन लेडी चिकित्सकों में होती थी । वह जयारोग्य व कमलाराजा चिकित्सालय में भी वर्षों अपनी सेवाएँ दे चुकी थी । उसके बाद उन्होने अपना निजी क़ौल नर्सिंग होम डाला था जिसकी ग्वालियर में सबसे अलग पहचान है । वह हमेशा पैसों से बढ़कर निजी संबंधों व सेवा को स्थान देती थी। 
मैडम क़ौल के पति डा ओ एन क़ौल भी प्रसिद्ध चिकित्सक है, वहीं पुत्र डा नीरज क़ौल पैथोलॉजी व पुत्रवधू डा सीमा क़ौल नर्सिंग होम संचालित करते हैं। उनकी पुत्री डा श्वेता भी इंदौर में प्रसिद्द चिकित्सक है। 


पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता भगवान सिंह यादव,बालेन्दु शुक्ल सड़क हादसे में घायल

 


ग्वालियर।कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला, भगवान सिंह यादव व राम सिंह चैहान कमलनाथ की सभा में डबरा जा रहे थे । इस दौरान शमशाद टेकरी पर उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो और इस हादसे में घायल हो गए । सभी की हालत ख़तरे के बाहर बतायी जा रही है।


Featured Post

वर्षा जल निकासी के लिये नालों से हटाया अतिक्रमण

  ग्वालियर  29 जुलाई ।  नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्...