बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

एसडीएम संतोष चंदेल का तबादला

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सागर एसडीएम संतोष चंदेल को चुनाव आयोग में शिकायत होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू के द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी कि एसडीएम संतोष चंदेल के द्वारा उप चुनाव को देखते हुए बहुत सारी गलतियां पाए जाने के कारण भोपाल सामान्य प्रशासन ट्रांसफर किया गया ।


क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को विजयी बनाएं :- प्रदीप लारिया

सागर यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट




सागर/सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को विजय बनाने के लिए आज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तालचिरी, सलैयागाजी, हनोता, सोठिया, बरोदा, सेमरागोपालमन, करैया, बम्होरीघाट, शोभापुर, खमरिया बुजुर्ग आदि गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया l जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से चर्चा करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नरयावली प्रदीप लारिया की देश प्रदेश एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के साथ ही लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत को भारी बहुमत से विजयी बनाकर विकास का मार्ग प्रशस्त करें l विजयी जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से मोर्चा के जिले के अध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार  मंडल अध्यक्षगंण सौरभ केसरवानी आफिसर यादव दिलीप नायक कपिल कुशवाहा बलवंत सिंह ठाकुर कमलेश अहिरवार अनिल अहिरवार  भगवती जाटव महेद्र राहुल ठाकुर पिंटू ठाकुर रघुवीर सिंह जालम पटेल अनिल दिक्षित मोहन अहिरवार मनोज अहिरवार नंदराम अहिरवार राजकुमार अहिरवार विवेक सक्सेना जीवन आजपल विनीत नायक होती यादव ऋषि विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे l


शाससकीय कार्य में लापरवाही: कलेक्टर ने 5 सीएमओ किया नोटिस जारी

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड     



निवाड़ी। कलेक्टर आशीष भार्गव ने शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद निवाड़ी, पृथ्वीपुर, ओरछा, जेरोन तथा तरीचर कलां को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
   ज्ञातव्य है कि उप सचिव म.प्र. शासन श्रम विभाग एवं कलेक्टर जिला निवाड़ी द्वारा म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजनांतर्गत छूटे हुये श्रमिकों के पंजीयन हेतु अभियान 2 अक्टूबर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक चालने हेतु निर्देश दिये गये हैं, जिसमें पोर्टल पर पंजीयन कार्य लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शित नहीं हो रहा है। इसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद निवाड़ी, पृथ्वीपुर, ओरछा, जेरोन तथा तरीचर कलां द्वारा यह कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। इस कार्य हेतु कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा भी डीएम रिव्यू गु्रप में बार-बार पंजीयन अभियान पर जोर देने हेतु निर्देश देने एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्देश देने के बावजूद भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद निवाड़ी, पृथ्वीपुर, ओरछा, जेरोन तथा तरीचर कलां के द्वार कोई ध्यान नहीं दिया गया और न ही कोई प्रगति की गई।  


 


सैक्टर सुपरवाईजर द्वारा ली गई  आगँवाडी कार्यकर्ताओ की मीटिंग

अजय कुमार  ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़


टीकमगढ़-(मैद्ववारा)आज जेवर सैक्टर की सभी आगँवाडी कार्यकर्ताओ की मीटिंग सैक्टर सुपरवाईजर के द्वारा ली गई मीटिंग मे आगँवाडी कार्यकर्ताओ से माह की जानकारी ली गई की कितना लाभ हित्ग्राहीयो को दिया गया साथ ही उनके रिकॉर्ड रजिस्टर भी चेक किये गये साथ ही बच्चो की पोषण स्थिती के बारे मे भी जानकारी कार्यकर्ताओ से ली गई पर्यवेक्षक श्री भगवती वर्मा ने सभी आगँवाडी कार्यकर्ताओ से कहा की किसी भी आगँवाडी केंद्र का कोई भी हित्ग्राही आगँवाडी से मिलने वाले लाभ से बंचित ना रहे और बच्चो के पोषण को लेकर सख्ती बर्तते हुए कहा किसी भी केंद्र पर कोई बच्चा कुपोषण का शिकार नही होना चाहिए इसी के साथ सभी से पर्यवेक्षक भगवती वर्मा द्वारा माह की जानकारी का एम पी आर जमा करवाये गये इस मौके पर जेवर सैक्टर की सभी कार्यकर्ताये उपस्थित रही जिसमे जेवर,हरकनपुरा,वनपुरा,मैद्वार,दरियापुरा,पचौरा,आदी केन्द्रो की कार्यकर्ताये उपस्थित रही
पर्यवेक्षक भगवती वर्मा ने बताया की कार्यकर्ताये लगभग सही ब सुचारु रूप से अपना कार्य कर रही है हित्ग्राहीयो को भी योजनाओ का लाभ विधिवत दिया जा रहा है


 


29 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि –
बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत  बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आपके पहनावे या रूप-रंग में आपके द्वारा किए गए बदलावों से परिवार के सदस्य नाराज़ हो सकते हैं।
वृष राशि – 
आज जीवनसाथी से आपको कोई गिफ्ट मिल सकता है। आज आपका वैवाहिक जीवन में खुशियों का समावेश रहेगा। आज के दिन म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। आज दूसरों को देखकर काम करने में कोई जल्दीबाजी न करें। इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतरीन है| आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। बहते जल में नारियल प्रवाहित करें, सफलता मिलेगी l
मिथुन राशि – 
गणेश जी कहते हैं आपको आज सावधान रहने की जरूरत है। आप अपने प्रिय के रवैये के प्रति काफी संवेदनशील रहेंगे। अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे। मित्रों, स्नेहीजनों से उपहार मिलेगा। व्यापार के क्षेत्र में नए संपर्कों से भविष्य में लाभ होने की संभावना में वृद्धि होगी हो सकता है। आज आपको हल्के दर्द की शिकायत हो सकती है इसलिए यह अच्छा समय है जब आप बाहर जाकर ताजी हवा और व्यायाम का लाभ उठा सकते हैं।


कर्क राशि – 
आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा।


सिंह राशि – 
आज आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा। आज बच्चों के साथ मंदिर में जाने का प्लान बना सकते हैं। कई दिनों से चली आ रही मुश्किलें आज खत्म होंगी। इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को आज आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिल सकता है। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। अपनों से बड़ों को प्रणाम करें, सफलता आपको निश्चित प्राप्त होगी।


कन्या राशि – 
आज जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है। सड़क पर बेकाबू गाड़ी न चलाएँ। अध्ययन में रुचि रहेगी। कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। कोई नया काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है। आर्थिक संकट आ सकता है। परिजनों के साथ वाद-विवाद न करें। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। राजकाज से लाभ होगा। कार्य में सफलता प्राप्त होगी।


तुला राशि –
नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकती है। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी।


वृश्चिक राशि – 
आज किस्मत आपका साथ देगी। जिस काम को कई दिनों से पूरा करने की सोच रहें है वो आज बिना किसी की मदद के पूरा हो जाएगा। आज किसी दूसरे के काम में राय देने से बचें। इस राशि के जो लोग सोशल नेटवर्किंग से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन बढ़िया है। परिवार के साथ विदेश यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं, ये यात्रा यादगार साबित होगी। रोली का तिलक लगाने से आपको हर काम में सफलता मिलेगी।


धनु राशि – 
आज चाहे कितनी भी मजबूरी हो फिर भी किसी तरह का नकारात्मक निर्णय ना लें। वो लोग जो वित्त से संबंधित काम करते हैं, उन्हें आज अपने लक्ष्यों को पाने में परेशानी होगी।घर में किसी मंगल कार्य के होने के भी शुभ संकेत हैं। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एवं भाई-बहनों के साथ आप जमकर मस्ती कर सकते हैं। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए प्रयासों का अच्छा लाभ रहेगा। आमदनी बढ़ाने के प्रयासों में आपको आज जरूर कामयाबी मिलेगी।


मकर राशि – 
लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। ख़र्च करते वक़्त ख़ुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।


कुंभ राशि – 
आज आपका दिन परिवार के साथ बीतेगा। आज आपको खुद में बदलाव करने की जरुरत है। क्योंकि बदलाव करने से आपको नए मौके मिल सकते हैं। किसी मल्टीनेशनल कंपनी से विदेश में जॉब का ऑफर आ सकता है। जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स अपने एक्जाम की तैयारी में मन लगाएंगे । इस राशि की महिलाएं शॉपिंग पर जा सकती हैं। हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाने से आपके रास्ते में आ रही रुकावटे दूर होगीं।


मीन राशि –
आज आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। खर्च की चिंता से मन अशांत रह सकता हैं। वाणी पर संयम रखना आवश्यक है। दैनिक कार्यों में दिन बीतेगा। परिजनों का स्वास्थ्य बिगड सकता है। भावनाओं पर काबू रखें। पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने का प्रयत्न करें। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। व्यर्थ की भाग दौड़ से थकान हो सकती है। आय के स्त्रोत में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं।


उप-चुनाव में कांग्रेस की लहर है जनता सिखाएगी सबकः पायलट


ग्वालियर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि मैं डंके की चोट पर यहां आया हूं। पूरा देश जानता है कि मध्यप्रदेश में उप-चुनाव क्यों हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव में शिवराज की विदाई हुई तो उन्हें यह बात गले नहीं उतरी और उन्होंने तीसरे दरवाजे का उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज के शासनकाल में डंपर और व्यापमं जैसे कांड हुए और उनकी सरकार चली गई। अगर ऐसा ही करना था तो पूरी विधानसभा भंग कराते फिर चुनाव कराते तो कांग्रेस फिर सरकार बनाती। श्री पायलट  ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से  सौदेबाजी पर उतर आई है। उप-चुनाव में कांग्रेस की लहर है, जनता सबक सिखाना चाहती है l


 


आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा -डॉ. सतीश सिंह सिकरवार


ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने मंगलवार को वार्ड 29 के महलगांव क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ला एवं गलियों में कार्यकर्ताओं के साथ घरघर जाकर जनसम्पर्क किया। कार्यकर्ता डॉ. सिकरवार के नेतृत्व में करौली माता मंदिर महलगांव में एकत्रित हुए और वहां से बबलू पचौरी का मकान, सर्वेश भाई साहब की गली, ठाकुर बाबा मंदिर, यादव गली, रामअवतार दादा की गली, धार वाले बाबा, बीजासेन माता मंदिर, महलगांव मुख्य मार्ग, पठन मार्केट, नाथ वाले मोहल्ला से उतरना, इमामबाडा, सांई नगर, कब्रिस्तान के पास, नई बस्ती, सरस्वती मंदिर वाली गली, कुशवाह मोहल्ला, हनुमान जी का मंदिर, कुंदन नगर, पंतनगर, गंगा विहार, राघवेन्द्र नगर, सरस्वती नगर, गोविन्दपुरी, दर्पण कॉलोनी पर जनसम्पर्क कर वोट मांगे। उनके साथ पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस संजय सिंह यादव, कार्यकारी अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा हेवरन सिंह कंषाना मौजूद रहे। जनसम्पर्क के दौरान उनका जगह-जगह स्वागत हुआ।


मैंने हमेशा राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया - गोयल


ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने मंगलवार को वार्ड 45 एवं 56 में विभिन्न गली, मौहल्ला और कॉलोनियों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री गोयल का जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गोयल कहा कि विकास घर से शुरू होता है। यदि गरीब के घर में खुशहाली नहीं तो विकास बेमानी है। प्रदेश सरकार ने गरीबों के हित में इतने काम किए हैं कि उनके दुख दूर हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी वो दल है जो अपने लिए कार्य नहीं करता बल्कि जनता के आंसू पोंछने का कार्य करता है। भारतीय जनता पार्टी गरीबी हटाने के उद्देश्य को लेकर कार्य करती है। मैंने हमेशा राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया और सर्वजन सुखाए, सर्वजन हिताए के संकल्प को लेकर सर्वहारा वर्ग में काम करते हुए हमेशा सम्मान किया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमेशा की तरह आगे भी आपके सुख-दुख आपके साथ खड़ा रहूंगा। पूर्व मंत्री अनूप गलीमिश्रा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन बैठक ली। जनसंपर्क के दौरान सांसद रीति पाठक, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, राकेश जादौन, अशोक जादौन, जयप्रकाश राजौरिया, अशोक बांदिल, राकेश शर्मा, कंवर मंगलानी, जयंत शर्मा, विनती शर्मा, ऋतु जैन, सुमन शर्मा, रेशु राजावत, जयंत शर्मा, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


भाजपा के राज में हर तरफ हो रहा विकास-तोमर


ग्वालियर l ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को वार्ड 15 में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका जगह-जगह फूलों की बरसा कर स्वागत हुआ। श्री तोमर ने संजय नगर में मंदिर में भक्तिमय माहौल में भजन-कीर्तन कर माता की आराधना कर झींगा बजाया।


इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा में सड़क, सीवर, बिजली, पानी की समस्या खत्म हो गई है। जेसी मिल के मजदूरों को शिवराज सिंह की सरकार ने मालिकाना हक दे दिया है और ग्वालियर विधानसभा में दिव्यांग स्टेडियम, नवीन पार्क और हॉस्पिटल जैसे विकास कार्य हो रहे हैं। जल्द ही युवाओं के लिए उद्योग लग जाएंगे। भाजपा के राज में विकास की गंगा बह रही है और अब आपको तीन नवंबर को कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की। वहीं माटी कला बोर्ड के पूर्व निदेशक जवाहर प्रजापति एवं पूर्व पार्षद राजेन्द्र जैन ने भी भाजपा प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क कर उनके लिए वोट मांगे। भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क की शुरुआत सिंह मेडिकल गदाईपुरा से हुई। उसके बाद उसके बाद संजय नगर, न्यू संजय नगर से होते हुए वोष्णोपुरम पर जनसंपर्क समाप्त हुआ। इस दौरान श्यामू बैस, अखिलेश शर्मा, शैलेन्द्र सिकरवार, राजकुमार शर्मा, मनोज सोनी, योगेश चौहान, बृजमोहन शर्मा, धर्मवीर भारती, मायाराम तोमर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।


मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से चर्चा के उपरांत किसानों ने अपनी हड़ताल समाप्त

 



ग्वालियर ।  किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को डबरा मंडी प्रांगण में पहुँचकर चर्चा की। किसानों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से चर्चा के उपरांत किसानों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। 
 कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने किसानों से चर्चा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि 20 तौलकांटे तत्काल प्रारंभ किए जाएं। किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम प्रारंभ कर खरीदी में किसानों को जो भी समस्या हो उसका तत्काल निराकरण हो। किसानों से समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीददारी की निगरानी हेतु सरकारी खरीदी केन्द्र पर निगरानी समिति का गठन किया जाए। इन समितियों में किसानों को भी सम्मिलित किया जाए। 
 कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि जिला स्तर से खरीदी संबंधी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जायेगा। साथ ही प्रदेश स्तरीय समस्याओं के लिये प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से किसानों की चर्चा भी कराई जायेगी। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों पर जो पुलिस प्रकरण कायम किया गया, उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि सभी खरीदी केन्द्रों पर शासन के दिशा-निर्देशानुसार फ्लैक्स बैनर लगाए जाएँ। खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधा हेतु छाया, पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। 
 कलेक्टर  सिंह ने यह भी निर्देशित किया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु 2200 किसानों को तत्काल एसएमएस कराने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। किसानों से चर्चा करते समय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा  प्रदीप शर्मा, एडिशनल एसपी  जयराम कुबेर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 


कांग्रेस ने सिंधिया पर जमीन बेचने का पुन: आरोप लगाया


ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एक बडा हमला किया है। कांग्रेस ने राज्य सभा सदस्य को दस्तावेज के आधार पर पुन: 502 करोड की मंदिर की भूमि को बेचने का आरोप लगाते हुये भू माफिया घोषित किया वहीं कहा कि सिंधिया ने तो मंदिर तक की जमीन को नहीं छोडा। 
मप्र कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारीलाल दुबे ने पत्रकारों को बताया कि सिंधिया ने 1944 में औकाफ में दर्ज कोटेश्वर मंदिर की जमीन को जो कि उनके द्वारा सूची 4 में थी और वह भारत सरकार को समर्पित की थी को दस्तावेजों में कूटरचित बनाकर , छेडछाड कर अपनी व्यक्तिगत संपत्ति घोषित करवा लिया। इतना ही नहीं उसे एक न्यास में सम्मलित करा दिया। अब प्रश्र उठता है कि जब जमीन मूर्ति कोटेश्वर महादेव की थी तो उसे सिंधिया ने कैसे बेच डाला। उन्होने आरोप लगाते हुये कहा कि इतना ही नहीं सिंधिया ने कोटेश्वर मंदिर में धार्मिक आयोजन पर भी रोक लगाई। साथ ही भूतेश्वर मंदिर के पुजारी को भी भगाने का पूरा प्रयास किया। 
उन्होंने आरोप लगाया कि माधवराव सिंधिया की मृत्यु के नाम वारिसान में जमीन को ट्रस्ट के नाम कैसे किया जा सकता है। जो कि ट्रस्ट के नाम सिंधिया ने नामांतरित करा दी। उन्होंने कहा कि सिंधिया ३०० साल से राज करने का हवाला देते हैं। लेकिन वह यह भूल गये कि वह स्वयं पेशवा के सूबेदार थे और उन्हें भी धोखा देकर सत्ता पर काबिज हुये थे। उन्होंने कहा कि १९४७ में जब भारत में सिंधिया राज परिवार का विलय हुआ तब क्या क्या संपत्ति को उन्होंने भारत सरकार को सौंपा इसका जबाब वह नहीं देते। वहीं शासकीय कागजों में कूट रचित लाल पेन से स्याही लगाकर अपनी संपत्ति बताते हैं। उन्होंने कहा कि सिंधिया सरकार के साथ धोखा कर रहे हैं। उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है। 
केके मिश्रा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक एडीशनल सीएस मनोज श्रीवास्तव की भू माफिया को लेकर जांच कमेटी बनाई थी उसकी जांच रिपोर्टको सार्वजनिक करें। क्योंकि उसमें भी सिंधिया का नाम सुर्खियों में था। उन्होंने यह भी कहा कि तत्कालीन कलेक्टर अनुराग चौधरी और एडीएम किशोर कान्याल ने कितनी सरकारी जमीन को सिंधिया के नाम किया है कलेक्टर उसे भी सार्वजनिक करें। केके मिश्रा से यह पूछे जाने पर कि वह उच्चतम न्यायालय कब जायेंगे के उत्तर में उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद वह उच्चतम न्यायालय का रूख करेंगे। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ एडवोकेट विनोद शर्मा, संजय शुक्ला एवं जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे। 


Featured Post

आरोपः पुनर्घनत्वीकरण योजना के नाम पर पेड़ों का काटना बंद किया जाए : महेश मदुरिया

दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग ग्वालियर । पुनर्घनत्वीकरण योजना थाटीपुर में ट्रांसप्लांट के नाम पर 15 बर्ष की उम्र से लेकर 100 वर्...