शुक्रवार, 27 नवंबर 2020
संबल योजना के हितग्राही शालेय बच्चों से नहीं ली जाएगी परीक्षा फीस
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संबल योजना के हितग्राही शालेय छात्र-छात्राओं से मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं में फीस नहीं ली जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबल योजना के हितग्राही बच्चों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा दी जा रही सहूलियत की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना गरीब परिवारों का संपूर्ण सुरक्षा चक्र है। यह योजना पूरे देश में एक विशिष्टि योजना मानी गयी है। योजना के क्रियान्वयन में आवश्यक धनराशि का प्रावधान किया जाकर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। योजना में गरीबों, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के सर्वांगीण कल्याण की संभावनाएं है। अतरू गरीबों को योजना का लाभ प्राथमिकता से मिले। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, संबंधित अधिकारी तथा मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी मौजूद थे।
हर जगह खुदी सड़कें, नगर परिषद लापरवाह
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी। नगर के सभी वार्डों में दिन-प्रतिदिन नगर परिषद निवाड़ी की लापरवाही देखने को मिल रही है किसी ना किसी वार्ड में सड़क खुदी पड़ी है और नगर परिषद निवाड़ी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है ऐसे ही कुछ दिन पहले वार्ड क्रमांक 3 में पाइप लाइन ठीक करने के लिए सड़क को खोदा गया ऑर बाद मे उस सड़क को उसी स्थिति में छोड़ दिया गया जिसकी वजह से मोहल्ले वासियों को समस्या से जूझना पड़ रहा है इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 01 में भी सड़क खुदी पड़ी हुई है जिस पर नगर परिषद निवाड़ी चुप्पी साध कर बैठा है इस प्रकार की लापरवाही आए दिन देखने को मिल रही है निवाड़ी नगर परिषद को इस प्रकार की समस्याओं जल्दी से जल्दी निपटाने की कोशिश करनी होगी और साथ ही निवाड़ी नगर के किसी भी वार्ड में इस प्रकार की समस्या ना हो इस पर ध्यान भी देना होगा
नई शिक्षा नीति 2020 : 5KG अधिकतम वजन 10 दिन बैग फ्री स्कूलिंग
नई दिल्ली । पहली से 12वीं कक्षा के सभी छात्रों को दस दिन बिना बैग के कक्षा में आना होगा। इस दौरान छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों को वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत कारपेंटर, कृषि, गार्डनिंग, लोकल आर्टिस्ट आदि की इंटर्नशिप कराई जाएगी। जबकि छठीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन छुट्टियों में वोकेशनल कोर्स कराएं जा सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को क्विज और खेलकूद से भी जोड़ना है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की उप-सचिव सुनीता शर्मा की ओर से नई शिक्षा नीति 2020 के तहत फानइल स्कूल पॉलिसी 2020 सभी राज्यों के शिक्षा सचिव को भेजी गई है। यह पॉलिसी देश के सभी स्कूलों में लागू करनी अनिवार्य होगी।हालांकि पॉलिसी करने से पहले राज्य इस पर अपने सुझाव भेज सकते हैं। स्कूल बैग पॉलिसी में स्कूल और पेरेंट्स की अहम जिम्मेदारी तय की गई है। पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूल बैग छात्र के कुल वजन दस फीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए। प्री-प्राइमरी के छात्रों के लिए कोई बैग नहीं होगा। हर स्कूल को बैग का वजन जांचने के लिए डिजिटल मशीन लगानी अनिवार्य होगी,उसमें शिक्षक बैग का वजन जांचेंगे l
गुरुवार, 26 नवंबर 2020
सभी का एक ही लक्ष्य हो कोविड-19 की रोकथाम - कलेक्टर
पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा, जिले में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है
प्रवेश प्रजापति ADNews24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वयं सतर्क रहें, मास्क लगाएं एवं सुरक्षित रहें तथा शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करें शासन की प्राथमिकता वाडीवाली योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं’ कलेक्टर ने की मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा निवाड़ी, कलेक्टर निवाड़ी आशीष भार्गव ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने जिले से संबंधित विषयों पर जानकारी दी तथा मीडिया प्रतिनिधियांे से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने जिले के विकास के संबंध में अपने सुझाव भी दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री भार्गव ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से बचाव की शासन के निर्देशानुसार व्यवस्था की जा रही है। साथ ही कोविड-19 की रोकथाम हेतु जिले में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों का भी फर्ज बनता है कि वे स्वयं सतर्क रहें, मास्क लगाएं एवं सुरक्षित रहंे तथा शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करें। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में विवाह समारोह वर एवं बधु पक्षों के 100-100 कुल 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे। शासन के निर्देश अनुसार कक्षा एक से 8 तक के स्कूल 31 दिसंबर 2020 तक बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे गाइडेंस के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल जा सकेंगे। श्री भार्गव ने कहा कि निवाड़ी जिला नया जिला बना है। जिला प्रशासन जिले में बेहतर व्यवस्थाओं के लिये निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। इस हेतु सभी विभागों के लिये दो दिन निवाड़ी जिले के लिये निर्धारित कर दिये हैं, जिसमें संबंधित जिला अधिकारी जिले में अपने विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा समस्याओं का निराकरण करायेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास हेतु अधोसंरचना विकास कार्य किया जा रहा है। जामनी एवं बेतवा नदी के ब्रिज स्वीकृत हो गए है। ओरछा के साथ-साथ निवाड़ी जिले के अन्य पर्यटन स्थलों को भी पयर्टन के नक्शे पर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 50 बेड का अस्पताल स्वीकृत हुआ है। संयुक्त जिला कार्यालय, पुलिस विभाग तथा न्यायालय के लिए जमीन आवंटित की जा चुकी है। जिला पंचायत शीघ्र गठित होगी। साथ ही अन्य प्रमुख विभागों को आवश्यकतानुसार जमीन आवंटन की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख विभागों के कम से कम एक-एक अधिकारी यहां टीकमगढ़ से जिला प्रमुखों के निर्देशन में कार्य कर रहे हैं। शासकीय शिक्षा शालाओं में रंगाई पुताई एवं सफाई कार्य किए जा रहे हैं, जिससे कि भवन बेहतर स्थिति में रहें। जिले के जीर्ण शीर्ण भवनों को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार किया जायेगा। जिले के लिए जितना फंड संभव होता है, उसके लिए शासन से फंड मंगाने के बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिले के विकास में प्रशासन के साथ ही स्थानीयजन एवं मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सभी साथ मिलकर जिले को विकास की ऊंचाईयों पर ले जायेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत तभी होगा जब हम लोगों को गरीबी से ऊपर उठा कर उनका जीवन स्तर बेहतर कर सकेंगे। आजीविका मिशन के तहत समूहों को रोजगार मूलक कार्यों से जोड़कर उन्हें और सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में उद्योगों को आमंत्रित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र निवाड़ी जिले में स्थापित हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं। दिव्यांगों के लिए निवाड़ी में ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने प्रारंभ हो गए हैं। कलेक्टर ने कहा जिले में जहां-जहां सड़कों पर बाजार लगाए जाते हैं, उनके लिए सड़क से थोड़ा हटकर एक अलग स्थान बनाने की योजना है, इस पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम निवाड़ी सुश्री वंदना राजपूत, सहायक सूचना अधिकारी जनसंपर्क विभाग सुश्री शेफाली तिवारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला आपत्ति निराकरण समिति की बैठक 27 नवम्बर को
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । जिले की बाल विकास परियोजना निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर में कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी कार्यकर्ता पदों हेतु खण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा जारी अनन्तिम सूची के विरूद्ध प्राप्त दाबे आपत्ति के प्रकरणों का निराकरण हेतु जिला आपत्ति निराकरण समिति की बैठक 27 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से जिला पंचायत (जनपद पंचायत निवाड़ी) के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 का कार्य प्रारम्भ
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके तहत 25 नवम्बर, 2020 से 24 दिसम्बर, 2020 तक दावे-आपत्ति ली जायेंगी। इसके लिये नागरिकों की 1 जनवरी, 2021 की स्थिति में आयु 18 वर्ष पूर्ण होने जा रही है वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करा सकते हैं। दावे-आपत्ति प्राप्त करने के लिये अवकाश दिवसों मे 12 दिसम्बर (शनिवार),13 दिसम्बर (रविवार), 19 दिसम्बर (शनिवार) एवं 20 दिसम्बर (रविवार) को विशेष कैम्प लगेंगे।
डिवाइडर तोड़ने पर अस्पताल प्रबंधन को नोटिस
सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । मकरोनिया में एक निजी अस्पताल प्रबंधन ने सड़क पर बने डिवाइडर को बिना अनुमति के तोड़ा नगर पालिका मकरोनिया के द्वारा अस्पताल प्रबंधन को दिया गया नोटिस अस्पताल प्रबंधन ने अपनी सुविधा के लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना की राशि से बनाए गए डिवाइडर को अस्पताल प्रबंधन ने बगैर अनुमति के तोड़ दिया अपनी सुविधा को देखते हुए यह कार्य किया आसपास के लोगों के द्वारा यह शिकायत मकरोनिया नगर पालिका को दी गई जिस पर मकरोनिया नगर पालिका द्वारा कार्रवाई की गई
सफाई कर्मचारियों को पुनः वापस रखने के समर्थन में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा
सागर से यशवंत सिहं चौधरी की रिपोर्ट
सागर । छावनी परिषद कैंट बोर्ड के द्वारा निकाली गई 12 सफाई कर्मचारियों को पुनः वापस रखने के समर्थन में प्रतिनिधिमंडल के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया अखिल भारतीय सफाई कांग्रेश ट्रेड यूनियन सागर का एक प्रतिनिधि मंडल छावनी परिषद कैंट बोर्ड सागर में एजेंसी एजेंसी के माध्यम से कर रहे सफाई कर्मचारियों को कार्य कर रहे जिन्होंने कोरोना वायरस जैसी भीषण जानलेवा बीमारी के चलते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर अपने परिवार की परवाह ना करते हुए उन्होंने इमानदारी से अपना कार्य किया ऐसे कर्मचारियों को एजेंसी के द्वारा हटाया गया।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू मछंदर युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मछंदर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महावत जिला महामंत्री मिथुन घारू जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज बोहत जिला उपाध्यक्ष दीपक करोसिया संगठन मंत्री शिवराज करोसिया जिला सचिव अनिल घारू सुजीत समुद्रे मोनू करोसिया एवं श्रीकांत आदि उपस्थित रहे।
डॉ हरिसिंह गौर जयंती धूमधाम से मनाई गई
सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । आज सागर नगर में डॉ हरिसिंह गौर जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई सागर नगर की मुख्य स्थान तीन बत्ती पर स्थित गौर प्रतिमा पर शहर के सभी लोगों ने डॉ हरिसिंह गौर को याद करते हुए माल्यार्पण किया उनकी प्रतिमा पर और डॉ हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी कॉलेज मैं भी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है । जिसमें शहर की सभी संगठनों के द्वारा गौर जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
संविधान दिवस पर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने याद किया
सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट
सागर ।आज संविधान दिवस के अवसर पर नगर के प्रमुख चौराहा अंबेडकर चौराहा पर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने उन्हें याद किया संविधान दिवस की इस अवसर पर अंबेडकर चौराहा को भव्य तरीके से सजाया गया एवं अनेकों संगठनों ने संगठनों के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं ने सभी को संविधान दिवस की बधाई दी।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी टीकमगढ़, प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस,किरण अहिरवार शोक संवेदना व्यक्त करनें पहुंची
अजय कुमार ADNews24
टीकमगढ़ ।(दिगौडा)पूर्व लोकसभा प्रत्याशी टीकमगढ़, प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस, श्रीमति किरण अहिरवार जी जतारा विधानसभा मे दिगौडा, लिधौरा, बमोरी कला, जतारा सहित कई गाँव मे शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की।
श्रीमति किरण आज ग्राम दिगौडा मे कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद सेन, नगर पंचायत लिधौरा मे ओमप्रकाश भट्ट, कृषि विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह सेंगर , बृज्रेन्द सिंह बुंदेला, पवन भट्ट, नन्द किशोर रंजक, पंकज वंसकार, ग्राम चंदेरा मे हरचरण चौरसिया एडवोकेट, बमोरी कला आनन्द अहिरवार पुलिस, रविन्द्र भदौरिया एडवोकेट,जिला टीकमगढ़ NSUI अध्यक्ष सचिन जैन सभी के निवास पहुच कर शोक संवेदना व्यक्त करनें पहुंची।
रविदास मन्दिर मे सोशल डिस्टेंसींग के साथ मनाया संविधान दिवस
अजय कुमार ADNews24
पलेरा। आज पलेरा के रविदास मंदिर में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस एवं विशेष तौर पर कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए लोगों में दिखी जागरूकता सोशल डिस्टेंस और मास्क का विशेष रूप से किया गया प्रयोग वहीं पर पलेरा नगर के एस.सी.एस.टी. एवं ओबीसी के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शैलेंद्र राय अजाक्स तहसील अध्यक्ष एवं पन्ना लाल अहिरवार अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी और भीम सेना के युवा लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की प्रतिमा पर तिलक एवं फूल माला चढ़ाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैलेंद्र राय ने लोगों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय से लोगों को अवगत कराया और युवा लोगों को उनके मार्गदर्शन में चलने की बात कही और कहा कि हम लोगों का पहले बहुत शोषण होता था लेकिन जब से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब ने संविधान बनाया तब से हम सब लोगों को इतना सम्मान मिलने लगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को पढ़ाएं जिससे संविधान के बारे में सभी लोग समझ सके ।
बुंदेलखंड किसान यूनियन ने किसानो की समस्याओ को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
अजय कुमार ADNews24
पलेरा। आज बुंदेलखंड किसान यूनियन राजनैतिक के द्वारा सुजारा बांध परियोजना का पानी ग्राम पंचायत बखतपुरा , टौरिया,अलमपुरा, बैडरी, आलमपुरा ,बेला ,सैपुरा , आदि पंचायतों में पानी न पहुंचने के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो रही है एवं सभी ग्राम पंचायतों में किसान सम्मान निधि का पैसा सही तरीके से नहीं मिल रहा है एवं लोगों को वृद्धा पेंशन में परेशानी हो रही है, एवं हर पंचायत में शौचालय एवं आवास में की जांच कराकर पात्र व्यक्तियों को दिलाए जाएं आदि समस्याओं को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन के द्वारा तहसीलदार पलेरा द्वारा जिलाधिकारी जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश को एक ज्ञापन सौंपा गया और ज्ञापन में कहा गया कि यदि 10 दिनों में इन समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो बुंदेलखंड किसान यूनियन विशाल धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, ज्ञापन में मुख्य रूप से बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुमार निरंजन युवा मोर्चा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश, गज बदन शुक्ला राष्ट्रीय महासचिव, अखिलेश रावत राष्ट्रीय सचिव, प्रमोद यादव तहसील अध्यक्ष पलेरा, रणजीत परमार समाजसेवी, मुलायम चढ़ार सैपुरा कौशल किशोर पाठक, अरविंद निरंजन, मुनचुन साहू, राकेश पाल, चिंतामन पाल, हुकम पाल, मनीराम पाल ठेकेदार आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
एनजीओ के सदस्य गुलाब का फूल देकर लोगों से आग्रह करेंगे कृपया मास्क जरूर लगाएँ
ग्वालियर । विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधिगण भीड़भाड़ वाले इलाकों में गुलाब का फूल देकर लोगों से आग्रह करेंगे कृपया मास्क लगाएँ और आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें। इसी तरह कोरोना स्क्वॉयड गठित कर कोविड संक्रमण से बचाव के लिये लोगों से कोरोना गाइडलाइन के प्रति जागरूक करेंगे। इसी तरह स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े किन्नर भी विवाह समारोहों एवं अन्य आयोजनों में पहुँचकर लोगों से कहेंगे कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क का उपयोग, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखना और नियमित रूप से हाथ धोना जरूरी है। यह बात विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक में कही।
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना की पहल पर ग्वालियर जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान में स्वयंसेवी संगठनों को भागीदार बनाने के मकसद से यह बैठक बुलाई गई थी। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में आयोजित हुई इस बैठक में स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि वे इस पुनीत अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग देंगे। साथ ही जन जागरूकता के लिये रोको-टोको अभियान पर केन्द्रित स्टीकर तैयार कर जिले में वितरित करेंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में रोशनी, अहिंसा, साँई लीला सेवा, रमन शिक्षा सेवा समिति, अल्हक व आदर्श एनजीओ सहित 28 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित स्कूल एवं मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिये संचालित शासकीय स्कूल के प्रतिनिधिगणों ने हिस्सा लिया।
ज्ञात हो रोको-टोको अभियान के लिये निर्धारित किए गए कैलेण्डर के तहत विभिन्न विभागों, एनजीओ समाजसेवियों एवं सम्पूर्ण समाज की भागीदारी से लोगों को बताया जा रहा है कि कोविड की जब तक वैक्सीन नहीं आती, तब तक सावधानी ही उसका बचाव है। आम जन अनिवार्यत: मास्क पहनें, हाथों को सेनेटाइज करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ आम नागरिकों को भी इस अभियान में जोड़ा जा रहा है।
3 एमपी नेवल एनसीसी यूनिट ने किया वृद्ध आश्रम में सेवाकार्य
ग्वालियर। 3एमपी नेवल यूनिट एनसीसी की नेवल इकाइयों शासकीय विद्यालय पगनविसी, पद्मा कन्या विद्यालय एवं गोरखी विद्यालय के 35 छात्र सैनिकों ने कैप्टन संदीप दीवान, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर हरे राम जोशी, मंजुला त्रिपाठी, चीफ पेटी ऑफिसर विक्रांत सिंह, पेटी ऑफिसर विशाल कुमार,पेटी ऑफिसर संजीव पटेल तथा पेटी ऑफिसर सेराज के नेतृत्व में वृद्ध आश्रम स्वर्ग सदन में सेवा कार्य किया। कैडेटों ने वृद्धजन को वस्त्र एवं अन्य विभिन्न उपहार भेंट किए। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो में गरीब तथा असहाय वृद्ध लोगों की सहायता करने के लिए जागरूक करना था। कैडेटों को यह भी जानकारी प्रदान की गई कि वह अपने जीवन में अपने माता पिता को ऐसी स्थिति में ना छोड़े तथा अन्य लोगो को भी जागरूक करे।
शीतलहर ने कंपाया, नवंबर में ही दिन में जले अलाव
ग्वालियर। तमिलनाडू में आए निवर तूफन का असर शहर में ऐसा दिखाई दिया कि नवंबर में ही लोगों को सर्दी से बचाव के लिए दिन में ही अलाव जलाने पर मजबूर कर दिया।
गुरुवार सुबह से सर्द हवा और घने कोहरे के साथ बादलों की मौजूदगी ने दिन में अंधेरा कर दिया, वहीं पारा बढ़ने के बावजूद सर्द हुई सुबह ने ठिठुराकर रख दिया। धूप के दर्शन न होने के कारण लोगों में ठंड का भय ज्यादा समा गया और वह घर में दुबके रहे, जिन्हें जरूरी काम था वह भी, देर से और मोटे गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकले। ऐसे में दिनवर्षा बुरी तरह प्रभावित हुई। ठंड के सितम का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन में ही लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का असफल प्रयास करते दिखाई दिए।
27 नवबंर का राशिफल
मेष
आज आपके व्यापारिक कार्य में रुक रुककर प्रगति होगी। आपको आज किसी धार्मिक समारोह में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। प्रेमी जोड़े आज अपने पार्टनर से रिलेशन बना सकते हैं। आज आपको कोई नया प्रेम प्रस्ताव मिलेगा लेकिन आपको थोड़ा संयम रखना होगा। आज आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको थोड़ा परेशान कर सकता है। आपका पारिवारिक जीवन काफी आनंददायक होगा। पेट खराब होने की आशंका है। आज आपको संतान के स्वास्थ्य की थोड़ी चिंता हो सकती है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं होगी। आपि आँखों में थोड़ी जलन की समस्या हो सकती है।
वृषभ
आज आपका पैसों से जुड़े मामलों पर ध्यान ज्यादा रहेगा। आज आप हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहेंगे। आपको नई बातें जानने के लिए उत्सुकता रहेगी। किसी को महत्वपूर्ण मामले में आप एक कारगर राय दे कर उसकी सहायता कर सकते हैं। आपके किसी पुराने नुकसान की आज भरपाई हो सकती है। आज आपको साथ काम करने वालों से सहायता मिलने का योग है। आज आपका प्रेमी या जीवनसाथी आपको खुश करने की कोशिश करेंगे लेकिन आपका आपका व्यवहार उनके साथ थोड़ा रूखा रहेगा। आज दिन भर भागदौड़ की वजह से थकान बनी रहेगी।
मिथुन
अगर आप सामाजिक या राजनीति जीवन से जुड़े हुए हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज व्यापार या अन्य कारन से विदेश यात्रा का योग बन रहा है। आज भाग्य से अधिक आप कर्म पर भरोसा करेंगे। जीवनसाथी के साथ आज मतभेद होने के संकेत है आज आप स्वयं को शांत रखें। आज घर की सजावट पर आपका खर्चा हो सकता है। आपको परिवार का का पूर्ण सहयोग मिलने के आसार हैं। आज आप प्रेमी या जीवनसाथी को बाहरी मामलों से प्रभावित न होने दें। आपको आज अपनी वाणी पर कण्ट्रोल रखने की जरूरत है। आज आपकी सेहत में सुधार रहेगा। कुल मिलाकर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कर्क
आज आपके मन में दुःख और असंतोष की भावनाएँ उत्पन हो सकती है। पारिवारिक वातावरण अनुकूल नहीं रहेगा। परिवार के सदस्यों के बीच गलतफहमी न हो इसका ध्यान रखें। आपको अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहना होगा। आज धन का अधिक खर्च होगा। प्रेम प्रस्ताव देने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। आज आपके प्रेम संबंधों में सुधार होगा। आज आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा। आज आँखो में मौसम की कारन दिक्कत हो सकती है।
सिंह
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा और सफलता देने वाला रहेगा, लेकिन कुछ मामलों में आपको थोड़ी परेशानी भी झेलनी होगी। लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से आज आपको छुटकारा मिलेगा। आपको आज अपने परिवार की कुछ चिंता करनी पड़ सकती है। आज आपमें आत्मविश्वास, उत्साह सब कुछ है। लेकिन आप इसमें से किसी भी चीज को बहुत उजागर नहीं करेंगे। आज आपके मन में रोमांस हावी रहेगा। आज आप प्रेम संबंधों में जल्दबाजी न करें। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कन्या
आज आपकी आर्थिक स्थिति कुछ खराब रह सकती है। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है, फलस्वरूप कामों को सही ढंग से करने में आप स्वयं को थका हुआ महसूस कर सकते हैं। खान-पान पर संयम रखकर आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं। आप किसी दूर की यात्रा पर जा सकते हैं। कामों में सफलता मिलेगी। आर्थिक लाभ के अवसर मजबूत होंगे। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, किंतु घरेलू मामलों में सावधानी से काम लें। विवाहितों के लिए आज का दिन बहुत ही शानदार रहेगा। हल्का बुखार या कोई मौसमी परेशानी हो सकती है।
तुला
आज आप किसी खास काम को लेकर बहुत उत्साही हो सकते हैं। आपको नए अनुभव मिल सकते हैं। पेशेवर लोगों से मुलाकात हो सकती है। जो भविष्य में आपका व्यवसाय बढ़ा सकते हैं। व्यापर में कोई सौदा करना चाहते हैं, तो आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है। आज आप दूसरों को अपनी बात आसानी से समझा सकेंगे। जो काम काफी दिनों से करने की सोच रहे है वो आज कर सकते हैं। करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश सफल हो सकती है। धार्मिक कामों में भी आपकी रुचि बढ़ सकती है। आज जीवनसाथी या प्रेमी की साथ आपका रोमांस हावी रहेगा। आज महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक
आज उच्च अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे। आप का हर कार्य आज सफलतापूर्वक संपन्न होगा। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी में पदोन्नति भी हो सकती है। गृहस्थजीवन में संतान की प्रगति के कारण संतोष का अनुभव होगा। अविवाहितों को आज विवाह का प्रस्ताव मिलेगा। प्रियजनों के साथ मेल-जोल आपको उत्साहित बनाए रखेगा। दिन प्रेम और रोमांस से भरपूर रहेगा। जीवनसाथी के साथ बहुत हर्ष और आनंद का समय बीतेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। पेट खराब हो सकता है।
धनु
आज आपका आत्मविश्वास, एकाग्रता और साथ-साथ स्वार्थ भाव प्रबल रहेगा। लेकिन आज अचानक घटने वाली कोई घटना आपके इस आत्मविश्वास को चुनौती दे सकती है। बहुत संभव है कि यह कोई व्यक्तिगत मामला हो। आप आप अपने प्रेम संबंधों और भावनात्मक संबंधओं के लिए बहुत अधीर रहेंगे। कोई और भी लक्ष्य आपके मन में हो सकता है। आज आपको किसी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है।
मकर
आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है। लंबी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। पारिवारिक सदस्यों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। क्रोध में आकार पत्नी को भला बुरा कहने से बचें। व्यापार में प्रगति की उम्मीद कर सकते हैं। दाम्पत्य संबंध सामान्य रहेंगे। प्रेमी से मेलजोल आज टाल दें। नौकरी और व्यवसाय के क्षेत्र में आज का दिन आपके लिए बहुत शांति और बेफिक्री का रहेगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। पुराना रोग आज खत्म हो सकता है।
कुंभ
आज अगर आप किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं, तो आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है। जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा गिफ्ट खरीद सकते हैं। निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी। थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है।लोगों से बातचीत करेंगे तो कई नए विचार आपके सामने आ सकते हैं। करियर में फायदा होने के योग बन रहे हैं। नई शुरुआत के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है। कामकाज बेहतर ढंग से कर पाएंगे। बिजनेस में सफलता मिल सकती है।
मीन
आज आप जरूरत से ज्यादा मेहनत करेंगे। आज कम्प्यूटर पर ज्यादा काम करना पड़ सकता है। आज आप काम से कुछ छुट्टी लेने के बारे में सोचने के लिए मजबूर होंगे। कामकाज का असर आपकी आंखों पर महसूस होगा। आज आपको उन्नति की कोई खबर मिल सकती है, जो आपको भविष्य की योजनाएं बनाने के लिए प्रेरित करेंगी। आज प्रेमी के साथ आपका विवाद हो सकता है। जीवनसाथी का व्यवहार आपको परेशान करेगा। आंखों की कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है। लम्बी यात्रा टाल दें।
एक देश-एक चुनाव सिर्फ बहस का विषय नहीं है, यह भारत की जरूरत - पीएम मोदी
नई दिल्ली । 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के इसी समय में हमारी चुनाव प्रणाली की मजबूती भी दुनिया ने देखी है। इतने बड़े स्तर पर चुनाव होना, समय पर परिणाम आना, सुचारु रूप से नई सरकार का बनना, ये इतना भी आसान नहीं है। हमें हमारे संविधान से जो ताकत मिली है, वो ऐसे हर मुश्किल कार्यों को आसान बनाती है।
उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव सिर्फ बहस का विषय नहीं है, यह भारत की जरूरत है। देश में हर कुछ महीनों में कहीं न कहीं चुनाव होता है और इसका प्रभाव विकास कार्य पर पड़ता है। इस मुद्दे का अध्ययन करने की आवश्यकता है और पीठासीन अधिकारी इसके लिए मार्गदर्शक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय के साथ जो कानून अपना महत्व खो चुके हैं, उनको हटाने की प्रक्रिया भी आसान होनी चाहिए। बीते सालों में ऐसे सैकड़ों कानून हटाए जा चुके हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की 130 करोड़ से ज्यादा जनता ने जिस परिपक्वता का परिचय दिया है, उसकी एक बड़ी वजह, सभी भारतीयों का संविधान के तीनों अंगों पर पूर्ण विश्वास है। इस विश्वास को बढ़ाने के लिए निरंतर काम भी हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दौरान संसद के दोनों सदनों में तय समय से ज्यादा काम हुआ है। सांसदों ने अपने वेतन में भी कटौती करके अपनी प्रतिबद्धता जताई है। अनेक राज्यों के विधायकों ने भी अपने वेतन का कुछ अंश देकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दिया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के इसी समय में हमारी चुनाव प्रणाली की मजबूती भी दुनिया ने देखी है। इतने बड़े स्तर पर चुनाव होना, समय पर परिणाम आना, सुचारु रूप से नई सरकार का बनना, ये इतना भी आसान नहीं है। हमें हमारे संविधान से जो ताकत मिली है, वो ऐसे हर मुश्किल कार्यों को आसान बनाती है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज की तारीख देश पर सबसे बड़े आतंकी हमले के साथ जुड़ी हुई है। 2008 में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुंबई पर धावा बोल दिया था। इस हमले में अनेक लोगों की मृत्यु हुई थी। अनेक देशों के लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि मैं मुंबई हमले में मारे गए सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मुंबई हमले के जख़्म भारत भूल नहीं सकता। आज का भारत नई नीति-नई रीति के साथ आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है।
बुधवार, 25 नवंबर 2020
बिजली बिल भुगतान हेतु चैक स्वीकार किए जाएं -- एमपीसीसीआई
ग्वालियर। एमपीसीसीआई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर बिजली बिल भुगतान में चैक स्वीकार करने के लिए पत्र लिखा है।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (एमपीसीसीआई) ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं प्रबंध संचालक विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को लिखे पत्र में कहा कि चैक स्वीकार न करने से वितरण कंपनी के बहुत सारे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कई उपभोक्ता अब तक डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग नहीं कर पाते हैंं अथवा उपयोग करने में सहज महसूस नहीं करते हैं। साथ ही डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने में अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है। चूंकि चैक रिजर्व बैंक द्बारा मान्य एवं प्रचलित दस्तावेज है, इसे स्वीकार न करना बैंकिंग प्रणाली का अपमान होगा। यदि चैक अनाद्रत होने की समस्या के चलते वितरण कंपनी ने यह निर्णय लिया है तो स्थिति से निपटने के लिए जिन उपभोक्ताओं का चैक एक से अधिक बार अनाद्रत हो, उनके चैक स्वीकार न करने का आदेश बिल पर चेक दिनांक की जगह प्रिंट कर सकते हैं। ऐसा पूर्व में वितरण कंपनी द्बारा किया जाता था। एमपीसीसीआई ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि उपभोक्ताओं को बिल भुगतान हेतु चेक की सुविधा जारी रखी जाए ताकि बिल भुगतान में होने वाली असुविधा एवं अतिरिक्त चार्ज की राशि से उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।
कोरोना पर गाइडलाइन:केंद्र ने राज्यों से कहा- संक्रमण रोकने के लिए पाबंदी लगा सकते हैं, पर लॉकडाउन के लिए मंजूरी लेनी होगी
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कोरोनो वायरस महामारी (कोविड -19) के प्रसार की निगरानी, रोकथाम और सावधानी के लिए एक बार फिर से दिशा-निर्देश जारी किए। गृह मंत्रालय ने कहा कि दिशा-निर्देशों का मुख्य फोकस कोविड -19 के प्रसार के खिलाफ हासिल किए गए कंट्रोल को बनाए रखना है, जो देश में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट से दिखाई दे रहा है।
राज्यों को रात के कर्फ्यू सहित स्थानीय प्रतिबंध लगाने की छूट
नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, जो 1 दिसंबर से लागू होंगे। राज्यों को रात के कर्फ्यू सहित स्थानीय प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया गया है। यह दिशा-निर्देश 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। गृह मंत्रालय का ओर से एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश राज्य की परिस्थिति के आंकलन के आधार पर कोविड-19 को रोकने के संदर्भ में स्थानीय प्रतिबंधों को लागू कर सकती है, जिसमें नाइट कर्फ्यू शामिल हैं।
हालांकि, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश केंद्र सरकार के परामर्श के बिना कंटेनमेंट जोन के अलावा स्थानीय क्षेत्रों में लॉकडाउन नहीं कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि स्थानीय जिला, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि निर्धारित रोकथाम उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए।
जून में हुई थी अनलॉक 1.0 की घोषणा
सरकार ने सबसे पहले मार्च में कोरोना वायरस माहमारी के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था। जब संक्रमण अपने चरम पर था। इसके बाद जून में अनलॉक 1.0 की घोषणा की गई थी, जिसके कारण रेस्तरां, शॉपिंग मॉल आदि खुल गए थे, तब से सरकार अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे में खोल रही है।
लेकिन हाल ही में विभिन्न शहरों में नए कोविड -19 मामलों की संख्या में वृद्धि के साथ, महामारी के दोबारा फैलने की आशंका है। विशेषज्ञों ने यह भी चेतावनी दी है कि सर्दियों में स्थिति खराब हो सकती है। इसलिए, सरकार ने लोगों से कोवि़ -19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है।
क्या है फिलहाल भारत में कोरोना की स्थिति?
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 44,376 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 92 लाख के पार पहुंच गए। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 86.42 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 92,22,216 हो गए।
आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से 481 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,34,699 पर पहुंच गई। वर्तमान में देश में कोविड-19 के 4,44,746 मरीज उपचाराधीन हैं। यह संख्या मंगलवार के मुकाबले 6,079 अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार पंद्रहवें दिन पांच लाख से कम रही। यह संक्रमण के कुल मामलों का 4.82 प्रतिशत है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Featured Post
मप्र में अब कभी भी पिट सकते हैं कलेक्टर
डबल इंजन लगाकर चल रहे मप्र में 55 जिलों के कलेक्टर परेशान हैं, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि सूबे में कब, किस जिले के कलेक्टर को सत्तारूढ...

-
बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही भाजपा की बैशाखी बने जनता दल यू और दूसरे जेबी संगठनों के दो फांक होने की सुगबुगाहट तेज ...
-
संसद के मानसून सत्र की समाप्ति के साथ ही आज से देश में 2014 से शुरू हुआ मोदी युग एक नये दौर में प्रवेश करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:56 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:51 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
रविकांत दुबे जिला प्रमुख 'आपके द्वार न्यूज ' ग्वालियर 23 अगस्त । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को अपने ग्वालिय...
-
अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...