मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

पुणे जिले में कोरोना वायरस के 37 नए मामले आए, कुल संक्रमित 313 हुए

पुणे, 14 मार्च , महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कम से कम 37 मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या 313 हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हुई है। मुंबई के बाद राज्य का दूसरा सबसे प्रभावित जिला पुणे है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण अबतक 34 लोग दम तोड़ चुके हैं। पुणे महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय के तहत आने वाले इलाके से 33 मामले सामने आए हैं, जबकि पिंपरी-चिंचवड से चार लोगों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पूर्व विधायक पिरौनिया ने किसानों को निशुल्क बीज वितरण किया

  किसानों को छह हजार रुपए सालाना दे रही मोदी सरकार : पिरोनिया किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए मोदी सरकार और मप्र की सरकार प्रतिबद्ध है उक्...