मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

खुद पर बने मीम्स देखकर हैरान 'रामायण' के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी, कह दी यह बात

लॉकडाउन में अगर सोशल मीडिया पर कोई चीज सबसे ज्यादा पॉप्युलर हो रही है तो वह है रामानंद सागर की 'रामायण'। इसने दोबारा टेलिकास्ट पर न सिर्फ टीआरपी में नया रेकॉर्ड बनाया बल्कि सबसे ज्यादा मीम्स भी इसके विभिन्न किरदारों पर बन रहे हैं। लक्ष्मण पर भी ढेरों मीम्स रोजाना बनते रहे रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।


'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले ऐक्टर सुनील लहरी खुद पर बने मीम्स देखकर काफी खुश हैं। कोईमोई से बातचीत में सुनील लहरी ने कहा कि बहुत से लोगों ने उन्हें मीम्स भेजे और उन्हें वे काफी पसंद आए। यहां तक कि उनके भाई के बच्चों ने भी उन्हें मीम्स भेजे। सुनील लहरी ने कहा कि उन्हें मीम्स देखकर बहुत मजा आया। वह उन्हें खूब इंजॉय कर रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि मीम्स तब बनाए जाते हैं जब आप पॉप्युलर हो जाते है। सुनील लहरी ने आगे कहा कि उन्हें मीम्स का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बिहार में जनादेश से पहले रार

और वही हुआ जिसकी आशंका थी. बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण में मनमानी का मामला देश की सबसे बडी अदालत में पहुंच गया...