रविवार, 17 मई 2020

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का स्टडी सर्किल आयोजित


ग्वालियर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद द्वारा शनिवार को लाइव स्टडी सर्किल का आयोजन किया गया। वेबिनार के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस वीएस कोकजे ने न्यायपालिका, कार्यपालिका एवं विधायिका में कार्य विभाजन एवं सामंजस्य विषय पर उद्बोधन दिया, जिसका प्रसारण यू-ट्यूब चेनल अधिवक्ता परिषद मप्र एंड छग आफिशियल और फेसबुक पर किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रोताओं ने जस्टिस कोकजे से सवाल भी पूछे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए अपनाई जा रही कॉलेजियम प्रणाली में एनजेएसी प्रणाली की तुलना में पारदर्शिता नहीं है, किंतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनजेएसी प्रणाली को असंवैधानिक ठहराए जाने के उपरांत केंद्र सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। भारतीय संस्कृति और कला


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

9 सितम्बर 2025 मंगल वार आजा का पंचांग

  समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:04 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:32 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके-...