सोमवार, 18 मई 2020

भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ हुई जमा, स्वर्ण मंदिर में ज्यादा श्रद्धालु मास्क नहीं पहने थे

पंजाब में कर्फ्यू हटते ही राज्य के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई. धार्मिक स्थलों को बंद रखने के आदेश के बावजूद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और प्राचीन भद्रकाली मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.


 


अमृतसर के प्राचीन भद्रकाली मंदिर में हर साल एक मेला लगता है जो इस साल भी शुरू किया गया है, जिमसें आने वाले श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए. जबकि पंजाब सरकार ने अपने आदेश में साफ किया है कि धार्मिक स्थलों को बंद रखा जाएगा


मेला एक हफ्ते तक चलेगा. मंदिर के दरवाजे इस दौरान बंद रखे गए हैं, लेकिन मंदिर कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पीछे का दरवाजा खोला गया. जहां से श्रद्धालु भी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि काफी दिनों से ये प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर बंद था. इस मंदिर को लेकर उनके मन में काफी मान्यता है इसी वजह से कर्फ्यू खत्म होने के बाद वो मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं.



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1 सितम्बर 2025, सोमवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 06:00 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:41 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...