मंगलवार, 26 अगस्त 2025

सिंधिया कन्या विद्यालय में पोलैंड के राजनयिक डॉ. पिओत्र ए. स्वितल्स्की का गरिमामयी आगमन

रविकांत दुबे जिला प्रमुख आपके द्वार न्यूज 


 ग्वालियर ।सिंधिया कन्या विद्यालय में 25 अगस्त  को प्रात: काल *एम्बेसी ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ पोलैंड डॉ. पियोत्र ए. स्वितल्स्की, सुश्री मार्ता कुशनिएर्स्का, और श्री अरुणांश गोस्वामी का आगमन हुआ। पियोत्र ए. स्वितल्स्की पूर्व में डेप्युटी फॉरेन मिनिस्टर ऑफ़ पोलैंड ,एम्बेसडर ऑफ़ यूरोपियन यूनियन  टू अर्मेनिआ, परमानेंट रिप्रेजेन्टेटिव ऑफ़ पोलैंड टू द कौंसिल ऑफ़ यूरोप , डायरेक्टर फॉर पालिसी प्लानिंग कौंसिल ऑफ़ यूरोप सेक्रेटेरिएट,डायरेक्टर फॉर पालिसी प्लानिंग एट द पोलिश फॉरेन मिनिस्ट्री फॉर एशिया एंड द डायरेक्टर इन द एम.एफ.ए डिप्लोमेटिक एडवाइजर टू द ओ.एस.सी.ई के  सेक्रेटरी* जनरल रह चुके हैं। मीडिया प्रभारी श्रीमती वैशाली श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानाचार्या श्रीमती निशि मिश्रा द्वारा डॉ. स्वितल्स्की, सुश्री मार्ता कुशनिएर्स्का, और श्री अरुणांश गोस्वामी* का पुष्पगुच्छों से हार्दिक स्वागत किया गया तथा स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। इस अवसर पर *कोऑर्डिनेटर के रूप में करियर काउंसलर सुश्री उर्वशी पांडे* विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

 *डॉ. स्वितल्स्की* को विद्यालय परिसर का भ्रमण किया, जिसके दौरान उन्होंने संस्थान की विविध अभिनव पहलों का अवलोकन किया और उनके सामाजिक प्रभाव की सराहना की। प्रमुख पहलों में ‘ *संकल्प* ’—ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु समर्पित सैनिटरी पैड निर्माण परियोजना को देखा  तथा विद्यालय की छात्राओं के प्रयासों की सरहाना की  इसके उपरांत *डॉ. स्वितल्स्की* ने विद्यालय के *रोबोटिक्स लैब* का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने छात्राओं द्वारा निर्मित रोबोट का अवलोकन किया और उनकी तकनीकी दक्षता व नवाचार क्षमता की सराहना की । इसके बाद उन्होंने वेस्टर्न म्यूज़िक कक्ष  , नृत्य कक्ष ,तबला कक्ष, इंडियन म्यूजिक कक्ष का दौरा किया। *डॉ. स्वितल्स्की* ने छात्राओं की सामूहिक प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक समर्पण की सराहना करते हुए विद्यालय की शैक्षिक और सह-पाठ्यक्रमीय उत्कृष्टता की प्रशंसा की। सभी प्रयासों को देखकर *डॉ. स्वितल्स्की ने* विद्यालय की नवाचार, सामाजिक उत्तरदायित्व और स्थिरता की भावना की सराहना की, जो शिक्षार्थियों को न केवल अकादमिक रूप से, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी समृद्ध बना रही हैं।

   डॉ. स्वितल्स्की ने कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्राओं के साथ इंटरैक्टिव सेशन किया  उन्होंने अपने विशिष्ट करियर के अनुभव से, एक एम्बेसडर के जीवन को परिभाषित करने वाली चुनौतियों और अवसरों के बारे में गहन अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने छात्राओं को उनके अच्छे करियर के लिए प्रेरित किया करियर बनाते समय आने वाली चुनौतियों से आगाह  किया  उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।  

 *सत्र का समापन एक रोचक प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ,* जहाँ छात्रों ने उनके अनुभवों और दृष्टिकोणों को और गहराई से समझने के लिए विचारोत्तेजक प्रश्न पूछे। पहला सवाल यह था कि उनकी डिप्लोमा डिग्री में सबसे चुनौतीपूर्ण अनुभव क्या था? उन्होंने उत्तर दिया कि जब नए पोलैंड का जन्म 1999 में हुआ था, तब उन्हें पूरे देश को नए सिरे से डिज़ाइन करना पड़ा।

दूसरा प्रश्न यह था कि भारत और पोलैंड के युवा, दोनों देशों के बीच संबंधों को कैसे मज़बूत कर सकते हैं? उन्होंने इसका उत्तर "एक विश्व, एक परिवार और एक भविष्य" का नारा देकर दिया। उन्होंने कहा कि युवा सबसे अच्छे और सबसे मज़बूत एजेंट होते हैं।

 इस आदान-प्रदान ने छात्राओं को प्रेरित किया और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों तथा एक बेहतर विश्व के निर्माण के बारे में उनकी समझ को व्यापक बनाया। डॉ. पिओत्र *ए. स्वितल्स्की* की यात्रा सिंधिया कन्या विद्यालय के लिए सम्मान की बात थी ।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंधिया कन्या विद्यालय में पोलैंड के राजनयिक डॉ. पिओत्र ए. स्वितल्स्की का गरिमामयी आगमन

रविकांत दुबे जिला प्रमुख आपके द्वार न्यूज   ग्वालियर ।सिंधिया कन्या विद्यालय में 25 अगस्त  को प्रात: काल *एम्बेसी ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ पोलैंड डॉ...