शनिवार, 2 मई 2020

जेयू अध्ययनशालाओं में प्रवेश प्रक्रिया 4 से

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी ने अध्ययनशालाओं में संचालित होने वाले यूजी, पीजी, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिकफिकेट कोसों के लिए प्रवेश प्रक्रिया संबंधी दिशा-निर्देश और शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार 4 मई से जेयू की वेबसाइट या एमपी ऑनलाइन के जरिए आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं। आवेदन जमा करने के लिए अंतिम तिथियां जून में होंगी। जेयू की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में तय किया गया था कि इस बार अध्ययनशालाओं में संचालित होने वाले कोसों के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाएगी। 46 कोरों के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती थी कोरोना संक्रमण के चलते इस सत्र के लिए इसे स्थगित किया गया था। इसके बाद जेयू की प्रवेश समिति ने प्रवेश प्रक्रिया संबंधी तारीखें भी तय कर दी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय में विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

ग्वालियर  । वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी उज्ज्वल हो, इसी ध्येय के साथ सरकार शिक्षा सुविधाओं का विस्तार कर रही है। इसी भाव क...