शनिवार, 2 मई 2020

कोरोना के खिलाफ जीतेंगे जंग, संकट से भी उबरेंगे

दूसरा चरण खत्म होने से 2 दिन पहले ही लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत का ऐलान कर दिया गया. हालांकि लॉकडाउन बढ़ाने जाने के ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार सबके साथ खड़ी है. सही समय में सही फैसला लेने से देश में हालात बेहतर हुए हैं. देश में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं.2 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने जाने को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है. देश के कई शहरों में स्थिति गंभीर है. दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसे कई शहरों में आज भी समस्या विकट है. रेड जोन में हमें संभल कर चलना होगा. यह बात भी है कि इस दौरान केंद्र सरकार ने कई चीजों में छूट भी दी. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे उद्योग धंधे भी शुरू हो गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग शुरू हो गए हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 20 से

  परिचय सम्मेलन मानस भवन में होगा  ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा तीन दिवसीय आयोजन के लिए 55 ऐसे परिवार हैं जो अपने बेटे...