अशोकनगर । अशोकनगर जिले की ईसागढ ब्लाक की महिला मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने तथा इलाज के दौरान भोपाल में मृत्यु होने की पुष्टि के पश्चात संपर्क में आए हुए सभी व्यक्तियों के सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। भिंड जिले से अशोकनगर आए दो व्यक्तियों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है एवं इनके सेम्पल कोविड 19 टेस्ट हेतु भेजे गए हैं। यह दोनों व्यक्ति ट्रक के कंडेक्टर एवं ड्रायवर हैं जो कई जिलों में विभिन्न सामग्री के ट्रांसपोर्टसन के दौरान नीमच में एक संक्रमिक मरीज के संपर्क में आए। अन्य जिलों से आए प्रवासी मजदूरों की कोविड 19 की शत प्रतिशत जांच किए जाने की कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है।
कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 430 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे जिनमें से 353 जांच सैम्पल जो कि निगेटिव आए हैं, 38 सैम्पल रिजेक्ट हुंए तथा शेष 77 सैम्पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। गुरूवार को 27 व्यक्तियों के सैंपल लिये जाकर जांच हेतु भेजे गये हैं। जिले में अभी तक पॉजिटिव सैम्पलों की संख्या शून्य है।
जिले में अब तक स्वास्थ्य दल द्वारा गृह भेंट कर 749142 लोगों की प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की गई है। बाहर से आए व्यक्तियों की संख्या 15172 है। विदेश भ्रमण कर आए हुए नागरिक 31 हैं। क्वारेंटीन हेतु निर्देशित व्यक्तियों की संख्या 9415 तथा होम क्वारेंटीन पूर्ण व्यक्तियों की संख्या 6412 है। टेलीमेडीसिन द्वारा 4527 व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई। आयुष विभाग द्वारा 133902 व्यक्तियों को निरूशुल्क औषधियों से लाभांवित किया जा चुका है।
कोराना वायरस से उत्पन्न स्थिति के कारण लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान हेतु टेलीफोन विशिष्ट नंबर 104 व सीएम हेल्पलाईन नंबर 181 पर प्राप्त 3862 शिकायतों में से 3697 शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया है तथा शेष 165 शिकायतों पर कार्यवाही जारी है।
प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।
गुरुवार, 7 मई 2020
कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन - जिला अशोकनगर
Featured Post
खजुराहो–नई दिल्ली रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकासपरिषद ने रेल मंत्री को भेजा पत्र छतरपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद, नई दिल्ली ने केंद्...

-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़। पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों और सुरक्षा को लेकर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (जम्प) की ...
-
*🌞सूर्योदय :-* 06:00 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:40 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार पिपरट नर्सरी में जनप्रतिनिधियों और पत्रकार साथियों के साथ समस्त रेंज स्टॉफ एवं वन समिति सदस्यों और ग्राम...
-
ग्वालियर । वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी उज्ज्वल हो, इसी ध्येय के साथ सरकार शिक्षा सुविधाओं का विस्तार कर रही है। इसी भाव क...
-
*🌞सूर्योदय :-* 06:01 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:37 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें