रविवार, 10 मई 2020

मप्र में  बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

भोपाल. राज्य सरकार ने शनिवार देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 50 अफसरों के विभाग बदल दिए। पिछले कई सालों से बड़े विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे राजेश राजैरा, पी. नरहरि, जेएन कंसोटिया, मनु श्रीवास्तव को लूप लाइन में भेज दिया गया है। इस प्रशासनिक सर्जरी इकबाल सिंह के समर्थक अफसरों को कई बड़े विभाग मिले है।

 























































































































































































































नाम        वर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
एम गोपाल रेड्डीपदस्थापना की प्रतीक्षा अध्यक्ष, राजस्व मंडल
आईसीपी केशरीएसीएस, वाणिज्यिक कर उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी
अनुराग जैनएसीएस, वित्त एसीएस, वित्त के साथ योजना
मोहम्मद सुलेमानएसीएस, ऊर्जा व स्वास्थ्यएसीएस, स्वास्थ्य
विनोद कुमारउपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी एसीएस, जीएडी
जेएन कंसोटियाएसीएस, सामाजिक न्याय एसीएस, पशुपालन
मलय श्रीवास्तव पीएस, पीडब्ल्यूडीपीएस, पीएचई व पर्यावरण
पंकज राग पीएस, संस्कृतिपीएस, खेल व संसदीय कार्यविभाग
अशोक शाह पीएस,श्रमपीएस,महिला एवं बाल विकास
मनोज गोविल पीएस, वित्त पीएस, वाणिज्यिक कर
नीरज मंडलोई पीएस, खनिज पीएस, पीडब्ल्यूडी
अनुपम राजनपीएस, महिला बाल विकासपीएस, उच्च शिक्षा व जनसंपर्क (प्रभार)
संजय कुमार शुक्लापीएस, पीएचईपीएस, उद्योग व चिकित्सा शिक्षा (प्रभार)
शिवशेखर शुक्लापीएस, नागरिक आपूर्तिपीएस, नागरिक आपूर्ति के साथ संस्कृति
डीपी आहूजा पीएस, पशुपालन पीएस, जल संसाधन
नीतेश कुमार व्यास एमडी, पाॅवर मैनेजमेंटपीएस, नगरीय विकास
फैज अहमद किदवईपीएस, सीएम व पर्यटनपीएस, स्वास्थ्य
अमित राठौरआईजी, पंजीयनपीएस, वित्त
करलिन खोंगवारआयुक्त, हाउसिंग बोर्डपीएस, तकनीकी शिक्षा व हाउसिंग बोर्ड (प्रभार)
सुखवीर सिंहआयुक्त, संस्थागतवित्त    सचिव, खनिज
सोनाली पोंक्षेवायंगणकर    एमडी, महिला वित्त विकास निगमसंचालक, प्रशासन अकादमी
डॉ.एमके अग्रवालआयुक्त, सहकारितासचिव, आयुष विभाग
रेनू तिवारीकमिश्नर, चंबल संभाग आयुक्त, सामाजिक न्याय
पी.नरहरिसचिव, जनसंपर्क    एमडीमार्कफेड व आयुक्त नगरीय प्रशासन का प्रभार
राजेश बहुगुणाआयुक्त, आबकारीसदस्य, राजस्व मंडल
राजीवचंद्र दुबेसचिव, जेलआयुक्त, आबकारी
अजीत कुमारसंचालक, प्रशासन अकादमीआयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश
नरेश पाल कुमारआयुक्त, महिला एवं बाल विकासआयुक्त, शहडोल संभाग
रवींद्र कुमार मिश्रासचिव, मप्र शासनआयुक्त, रेशम
डॉ.श्रीनिवास शर्मासचिव, मप्र शासन सचिव, जीएडी
डॉ.श्रीनिवास शर्मा सचिव, मप्र शासनसचिव, जीएडी
रवींद्र सिंहसचिव, मप्र शासनओएसडी, राज्य सूचना आयोग
सुदाम पी.खाड़ेसंचालक, स्वास्थ्यअपर सचिव, जनसंपर्क व एमडी माध्यम
श्रीमन शुक्लाएमडी, मार्कफेडएमडी, एमपीआरडीसी
स्वाति मीणा नायक मिशन संचालक, स्वास्थ्य मिशनसंचालक, महिला एवं बाल विकास
स्वतंत्र कुमार सिंहसंचालक, नगर तथा ग्राम निवेशअपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास
शशांक मिश्राअपर सचिव, मप्र्र शासनसीईओ,  ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण
छवि भारद्वाजअपर आयुक्त, आदिवासी विकास मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
कृष्णगाेपाल तिवारी संचालक, सामाजिक न्यायउप सचिव, सामाजिक न्याय
विशेष गढ़पालेसीईओ, ग्रामीण सड़क विकास प्राधि.एमडी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
डॉ.विजय कुमारजे    संचालक, लोक स्वास्थ्यसंचालक, लोक स्वास्थ्य व पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कार्पो. का प्रभार

केके सिंह जीएडी के जिम्मे से मुक्त होंगे। वे कृषि उत्पादन आयुक्त रहेंगे।


उमाकांत उमराव उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण के प्रभार से मुक्त होंगे।


ग्वालियर संभाग के कमिश्नर एमबी ओझा को चंबल संभाग का प्रभार।


डॉ.अशोक कुमार भार्गव शहडोल संभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। वे रीवा संभाग के आयुक्त हैं।


कौशल विकास संचालक धनराजू एस प्रबंध संचालक पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कार्पो. के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।



  • आलोक कुमार सिंह को एमडी कृषि विकास उद्योग निगम का अतिरक्त प्रभार।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खेल के नये सन्यासी चीकू उर्फ विराट कोहली

  हमारे चीकू और आपके चहेते क्रिकेटर विराट कोहली ने महज 36 साल की उम्र में क्रिकेट से सन्यास ले लिया. हालांकि ये उम्र सन्यास की थी नहीं, लेकि...