बुधवार, 13 मई 2020

PM मोदी के ऐलान पर सिब्बल का तंज


पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा कि असली आर्थिक पैकेज तो 4 2020 है.


कपिल सिब्बल ने बुधवार को ट्वीट किया, 'पीएम बोले कि 20 लाख करोड़ का वित्तीय पैकेज 20 2020, जबकि एक्सपर्ट कहते हैं कि सरकार के पास नकदी प्रवाह केवल 4 लाख करोड़ है. बाकी आरबीआई ने 8 लाख करोड़ का नकदी प्रवाह मार्केट में डाला है. सरकार के पास 5 लाख करोड़ का अतिरिक्त कर्ज है. एक लाख करोड़ गारंटी फीस है. वास्तविक वित्तीय पैकेज: 4 2020 है.


मध्य प्रदेश कांग्रेस ने और बड़े आर्थिक पैकेज की मांग की है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'केवल 20 लाख करोड़? मोदी जी, ये महामारी है. सब कुछ चौपट हो चुका है. जीडीपी का केवल 10 फीसदी नहीं, कम से कम जीडीपी का 50 फीसदी दीजिए.'


 पी. चिदबंरम ने बुधवार को ट्वीट में कहा, 'कल, पीएम ने हमें एक हेडलाइन और एक ब्लैंक पेपर दिया. स्वाभाविक रूप से मेरी प्रतिक्रिया भी ब्लैंक थी. आज हम वित्त मंत्री की ओर से ब्लैंक पेपर को भरने की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. हम ध्यान से हर अतिरिक्त रुपए को गिनेंगे कि सरकार वास्तव में अर्थव्यवस्था को सुधार रही है या नहीं



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की लगातार दो दिन में दो बड़ी कार्यवाहियां

  28/08/2025 को विद्युत करंट से मृत नीलगाय के  आरोपी को जेल पहुंचाने के बाद 30/08/2025 को रेत परिवहन में जप्त किए गए दो ट्रैक्टर  बीट कछोरा ...