ऋषि कपूर की तेरहवीं की पूजा, आलिया, करिश्मा सहित पहुंचे सितारे
अभिनेता ऋषि कपूर ने जब इस दुनिया को अलविदा कहा तो उनके साथ-साथ हिंदी सिनेमा के एक युग का भी अंत हो गया. ऋषि कपूर पिछले काफी वक्त से कैंसर से लड़ रहे थे. उन्होंने तकरीबन 1 साल तक न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराया था और जब भारत लौटे तो फैन्स में काफी उत्साह था. लेकिन कुछ वक्त बाद फिर से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. मंगलवार को कपूर निवास पर ऋषि कपूर की 13वीं हुई. इस मौके पर परिवार के कई सदस्य नजर आए.
सभी ने एक साथ बैठकर ईश्वर से ऋषि कपूर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ तेरहवीं में पहुंचे. रणबीर कपूर खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे और आलिया भट्ट उनके बगल में को-ड्राइवर सीट पर बैठी हुई थीं. आलिया ने मास्क पहना हुआ था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें