रविवार, 10 मई 2020

पूणे मे करोना बेकाबू, सोसाइटीज बरतने लगी एतिहाद,


पूणे में करोना से कहर कि स्थिति है यहाँ अलग अलग सोसायटी द्वारा एतिहाद बरती जा रही है वाकड  कि वर्धमान ड्रीम्स ने निवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर एक दूसरे की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपायों को तत्काल प्रभाव से लागू किया। यह प्रत्येक वर्धमान ड्रीम्स Ph2 निवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर है, 


 


1 सिलेंडर डिलीवरी और दूधवाले को छोड़कर किसी भी डिलीवरी कर्मियों को अनुमति नहीं दी जाएगी। (दूध वाले के प्रवेश के लिए अंतिम सहमति कल से अपडेट की जाएगी) 


2 सिलेंडर के लिए कोई डोरस्टेप डिलीवरी नहीं। आपको उसी के लिए लिफ्ट क्षेत्र के पास नीचे आना होगा। 


3 हम रेड जोन में हैं, अन्नपूर्णा होटल की सड़क को सरकारी अधिकारियों ने आगे की अधिसूचना के बिना रोक दिया है। 


4 किसी को भी समाज परिसर में चलने की अनुमति नहीं होगी। 


5 किसी भी मेहमान को आगे की अधिसूचना की अनुमति नहीं है। 


6 तत्काल स्थितियों को छोड़कर किसी को भी समाज से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...