सोमवार, 22 जून 2020

बिहार निवासी युवक ने नहर में कूदकर दी जान लॉकडाउन से छिन गया रोजगार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिहार के बेगूसराय के निवासी 28 साल के एक युवक ने नहर में छलांग लगाकर जान दे दी. युवक के इस आत्मघाती कदम के पीछे कर्ज का बोझ और लॉकडाउन से रोजगार का चौपट होने को वजह बताया जा रहा है. युवक का शव हरियाणा के फरीदाबाद में नहर से निकाला गया है. पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताते हुए कहा है कि इस मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

प्रशनाकुल बिरादरी, बनाम देशद्रोह

  राजा जंगल का हो या हमारी बस्ती का डरता है तो केवल मचान से डरता है. ये बात मै अपनेतजुर्बे से कह रहा हूँ. मुमकिन है कि आपका तजुर्बा मेरे तजु...