छतरपुर, 11 सितम्बर । मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक अर्जुन कुमार ने ग्राम रैदासपुरा (बसरोही) (पंचायत एरोरा) के ग्रामीणों की समस्या को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाते हुए तालाब के किनारों पर घाट निर्माण की माँग की है।
अर्जुन कुमार (जिला संयोजक मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस) को ग्रामीणों ने बताया कि तालाब का जल वे दैनिक उपयोग के लिए करते हैं, लेकिन किनारों पर उचित घाट न होने से आए दिन फिसलन के कारण दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। इस समस्या को देखते हुए संगठन ने जिला प्रशासन से शीघ्र घाट निर्माण कराने की अपील की है, ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें