मंगलवार, 16 जून 2020

बॉलीवुड को कंट्रोल करती हैं ये छह प्रोडक्शन कंपनियां, सुशांत सिंह राजपूत को फरवरी में कर दिया था बैन KRK

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में फिर एक नई बहस छिड़ती जा रही है. एक दिन पहले कंगना रनौत ने एक वीडियो मे इंडस्ट्री पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां बाहर से आए लोगों को काम करने रोका जाता है. उनकी फिल्में काटी जाती हैं. अवार्ड भी उन्ही की मर्जी से दिए जाते हैं. वहीं विवेक ओबेरॉय और सैफ अली खान ने भी बॉलीवुड के दोहरे रवैये पर सवाल उठाए हैं. अब कमाल आर खान यानी केआरके ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है.केआरके अपनी बेबाक राय और अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक घंटे पहले उन्न्होने ट्वीट में लिखा, 'क्या यह सच है कि सिर्फ ठह कंपनियां पूरे बॉलीवुड को नियंत्रित करता है और अगर वह किसी को पसंद नहीं करते हैं, उनका करियर खत्म कर सकती हैं.'


केआरके ने इसके आगे उन छह कंपनियों के नाम लिखें, 'धर्मा(करण जौहर), यशराज फिल्म्स (आदित्य चोपड़ा), टी-सीरिज(भूषण), बालाजी(एकता कपूर), नाडियावाला(साजिद) और सलमान खान फिल्म्स.' केआरके इन कंपनियों पर लोगों का करियर खत्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी इन लोगों को जिम्मेदार बताया है. केआरके इस साल फरवरी में ट्वीट के जरिए खुलासा किया था कि कई लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत पर बैन लगा दिया था.


केआरके 27 फरवरी 2020 को ट्विटर के जरिए बताया कि धर्मा, साजिद नाडियावाला, यशराज फिल्म्मस, टीसीरीज, सलमान खान, दिनेश विजान, बालाजी ने सुशांत सिंह को बैन कर दिया है. अब वह सिर्फ वेब सीरीज या टीवी सीरियल में काम कर पाएंगे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा सरकार में दलित नहीं सुरक्षित, यादवों ने दलित युवक को बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट

  Aapkedwar news –अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ  चंदेरा – भाजपा सरकार दलितों के हक और अधिकार के लिए बड़े बड़े दावे और डींगे छोड़ती है तो वहीं भाजपा...