गुरुवार, 7 अगस्त 2025

छात्रावास में मुर्गा पार्टी के लिए सहायक आयुक्त दोषी - डॉ अग्र

ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है इन्होंने एकलव्य आवासीय विद्यालय करहल जिला श्योपुर के प्राचार्य रहते हुए लगभग 3 करोड़ का वित्तीय घोटाला किया एक अपनी खास महिला रिश्तेदार गुप्ता मैडम को सभी नियमों को ताक पर रखकर अतिथि शिक्षक के पद पर  नियुक्ति दी। जबकि गुप्ता मैडम ग्वालियर के प्राइवेट कॉलेज से नियमित बी एड कर रही थी इनके अलावा कई अतिथि शिक्षक बनाएं जो सभी नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए ग्वालियर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहते हुए कॉफी भ्रष्टाचार किया है जिसकी जांच चल रही है।

हॉस्टल में मुर्गा पार्टी के लिए सबसे पहले जिला के सहायक आयुक्त राकेश गुप्ता को निलंबित किया जाए और राकेश गुप्ता की विभागीय जांच संस्थापित की जाए विभागी जांच में सभी शिकायतकर्ताओं को साक्ष्य के लिए गवाह बनाया जाए।

आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ ( कसस ) के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है की राकेश गुप्ता को निलंबित कर विभागीय जांच करने के स्थान पर सहायक आयुक्त का प्रभार दे दिया गया जो अनुचित है ग्वालियर में ही दो दो जांच कमेटी 2- 2 सदस्यों की घटित है जो जांच कर रही हैं राकेश गुप्ता को सभी जांचों से पहले निलंबित किया जाये  तभी निष्पक्ष जांच हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

क्या फिर से '-हिंदी- चीनी भाई- भाई करने चीन जा रहे हैं मोदीजी .?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  गुड खाते हैं लेकिन गुलगुलों (गुड और आटे से बना पकवान )से नेम ( परहेज) करते हैं. इसका सबसे बडा उदाहरण ये है कि प्र...