महाराष्ट्र सरकार ने 1 जुलाई से स्कूल और कॉलेज खोलने का ऐलान किया है. राज्य सरकार के फैसले के अनुसार, महाराष्ट्र ने 1 जुलाई से नॉन-रेड जोन क्षेत्रों में जूनियर कॉलेजों के साथ-साथ कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. वहीं अगस्त में 6 से 8 तक की कक्षाएं फिर से खुलेंगी.यह निर्णय सोमवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बैठक में लिया, जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया थाजबकि भारत में कोरोना वायरस के केस 3.50 लाख तक है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले हैं. बैठक के बाद एक सर्कुलर जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि "रेड जोन क्षेत्र में स्थित स्कूल 9, 10 और 12 की कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू नहीं कर सकते हैं" जबकि "6 वीं से 8 वीं कक्षा की कक्षाएं अगस्त से शुरू होंगी हालांकि कुछ क्षेत्रों में स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं, शिक्षण की प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता है. छात्रों के साथ संपर्क बनाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग अपनाया जाना चाहिए." शिक्षा मंत्री गायकवाड़ ने कहा कि सरकार ऑल इंडिया रेडियो (AIR) नेटवर्क का उपयोग करने की कोशिश कर रही है ताकि सेलेबस संबंधित जानकारी महाराष्ट्र के छात्रों तक पहुंच सके.कक्षा पहली और दूसरी की कक्षाओं को ऑनलाइन शिक्षण से छूट दी गई है. हालांकि, बाकी मानकों के लिए प्रति सप्ताह कुछ घंटे निर्धारित किए गए हैं." हालांकि, कुछ शिक्षकों और प्रिंसिपलों की यूनियनों ने मांग की है कि कोरोना वायरस मामलों की उच्च संख्या के कारण अगस्त से स्कूलों को फिर से खोला जाना चाहिए.
Featured Post
हर घर कांग्रेस का सदस्य अभियान का छठा दिन : कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सदस्यता दिलाने का कार्य किया
छतरपुर । हर घर कांग्रेस का सदस्य अभियान का छठा दिन : कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सदस्यता दिलाने का कार्य किया इस अवसर पर जिला संयोजक अर्जुन...

-
समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग 🌞सूर्योदय :-* 06:06 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:26 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1...
-
समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:06 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:27 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- ...
-
छतरपुर । मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के जिला संयोजक अर्जुन कुमार ने आज बिजावर विधानसभा क्षेत्र में "हर घर कांग्रेस सदस्यता अभियान" का...
-
समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:07 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:23 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *...
-
समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:07 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:24 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके-...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें