रविवार, 2 अगस्त 2020

ग्वालियर में सीआरपीएफ के 56 जवानों सहित 125 संक्रमित

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में शनिवार को फिर से कोरोना बम फूटा और 125 संक्रमित सामने आए। इनमें पनिहार स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)केन्द्र के 56 नए संक्रमित भी हैं। इसको मिलाकर सीआरपीएफ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 95 से ऊपर पहुंच गई है। इसमें करीब 85 मरीज सक्रिय हैं। पनिहार स्थित सीआरपीएफ केन्द्र में सबसे पहला संक्रमित जवान 14 जून को सामने आया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र में अब कभी भी पिट सकते हैं कलेक्टर

 डबल इंजन लगाकर चल रहे मप्र में 55 जिलों के कलेक्टर परेशान हैं, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि सूबे में कब, किस जिले के कलेक्टर को सत्तारूढ...