शनिवार, 29 अगस्त 2020

माताटीला बांध से 3.25 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा

निवाड़ी - आज शाम 4 बजे माताटीला बांध से 3.25 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।जिससे बेतवा जामनी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।पुलिस प्रशासन के जवान नदी के किनारे किसी भी आपदा से निपटने के लिये ड्यूटी पर तैनात खड़े हैं।वही तहसीलदार रोहित वर्मा ने लोगो से अपील की है।कि बेतवा नदी के आसपास न जाएं।पानी के पास खड़े होकर सेल्फी,फोटोग्राफी न करे।सावधानी में ही सुरक्षा हैं।


*प्रवेश प्रजापति AD News 24*



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आदिम जाति कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप , जांच की मांग

ग्वालियर  ।  ग्वालियर के  आदिमजाति कल्याण विभाग में  अधिकारियों द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है शासन प्रशासन पता नहीं क्यों मौन है ।...