अनलॉक-4 के लिए मध्यप्रदेश की गाइडलाइन:रविवार लॉकडाउन खत्म, बाजार सातों दिन खुलेंगे, राजनीतिक रैलियां होंगी, ओपन थिएटर 21 के बाद 100 लोगों की क्षमता के साथ खुलेंगे; सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल 30 तक बंद ही रहेंगे
कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर के स्कूल 50 फीसदी स्टाफ को बुला सकेंगे
भोपाल। भोपाल सहित पूरे प्रदेश में अब रविवार को किया जा रहा लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। अब बाजार व अन्य गतिविधियां पूरे सप्ताह चलेंगी। कारखाने पूरी क्षमता से काम करेंगे। सामाजिक, खेल, मनोरंजक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम-रैलियां 21 सितंबर के बाद 100 की संख्या के साथ शुरू होंगी। इसमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगी। मप्र सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन को लेकर सोमवार को मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र में ही लॉकडाउन रहेगा, इसके बाहर किसी ने बिना सरकार की मंजूरी के लॉकडाउन लगाया तो कार्रवाई की जाएगी। शहर अथवा राज्य से अंदर या बाहर जाने के लिए किसी परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। ओपन एयर थिएटर 21 सितंबर के बाद 100 लोगों की क्षमता के साथ शुरू होंगे, लेकिन सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल आदि 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। मॉल व धार्मिक स्थल भी खुल चुके हैं।
स्कूलों के बारे में गृहमंत्री ने बताया कि 21 सितंबर के बाद स्कूल 50 फीसदी स्टॉफ बुला सकेंगे। नौवीं से लेकर 12वीं तक के क्षेत्र स्वैच्छिक रूप से मार्गदर्शन लेने के लिए टीचर के पास स्कूल जा सकते हैं। लेकिन स्कूल का कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर होना जरूरी है। स्किल डेवलपमेंट से जुड़े प्रशिक्षण संस्थान भी अब खुल जाएंगे। उच्च शिक्षण संस्थान केंद्रीय गृह मंत्रालय के गाइड लाइन के साथ सरकार की मंजूरी से चलेंगे। शादी-ब्याह आदि के लिए भी 50 की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी गई है। गृह विभाग मंगलवार को इसकी गाइड लाइन जारी कर देगा। सरकार के सचिवालय में इस समय डिप्टी सैक्रेटरी स्तर तक के अधिकािरयों की संख्या पूरी रखी गई है, जबकि निचले स्तर तक के कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी रखी गई है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग भी मंगलवार को सर्कुलर जारी कर सकता है।
मंगलवार, 1 सितंबर 2020
रविवार लॉकडाउन खत्म, बाजार सातों दिन खुलेंगे, राजनीतिक रैलियां होंगी
Featured Post
भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी
मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...

-
Aapkedwar news –अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ चंदेरा – भाजपा सरकार दलितों के हक और अधिकार के लिए बड़े बड़े दावे और डींगे छोड़ती है तो वहीं भाजपा...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के निर्देशन में थाना चंदेरा पुलिस द्वारा हत्या के 48 घंटे के अंदर आरोपि...
-
ग्वालियर 6 मई । दलित आदिवासी महापंचायत (दाम) के प्रतिनिधि मंडल ने आज ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौह...
-
कहते हैं 'देर आयद, दुरुस्त आयद'.आधी रात के बाद, जब आतंकवादी चैन की नींद सो रहे, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. जिसमें पाकिस्त...
-
*सूर्योदय :-* 05:36 बजे *सूर्यास्त :-* 18:59 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें