गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

आईजी अनिल शर्मा और एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर ओरछा रोड थाना पुलिस एवं टीम ने पकड़ी 3 कट्टा फैक्ट्री,10 आरोपी गिरफ्तार

Ad news 24 ब्यूरो चीफ


छतरपुरl आईजी और एसपी के निर्देश पर छतरपुर पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,ओरछा रोड पुलिस एवं टीम ने  पकड़ी अवैध देशी कट्टो की 3 फैक्ट्री,10 देशी बने हुए कट्टे,कई अध बने कट्टे कारतूस एवं बनाने वाली सामग्री हुई जप्त 10 आरोपी गिरफ्तार,लुगासी चौकी क्षेत्र में 1 और प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र में 2 फैक्ट्री हो रही थी संचालित,उपचुनाव बड़ामलहरा के पहले अवैध शस्त्र पर बड़ी कार्रवाई,इस टीम में सीएसपी उमेश शुक्ला,डीएसपी राजेश्वरी कौरव,टीआई अरविंद दांगी,टीआई के के खनेजा,ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री,लुगासी चौकी प्रभारी डीडी शाक्य,प्रकाश बम्होरी थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुबे,एसआई बृजेंद्र चचोदिया एसआई हेमंत नायक,एसआई प्रदीप शर्मा एसआई अंजना त्रिवेदी सहित पुलिस अमले की रही महत्वपूर्ण भूमिका।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अधिकारियों की मिली भगत से छात्रावास आश्रमों की स्थिति जेल से भी खराब वरिष्ठ अधिकारी जांच कर कार्यवाही करें - डॉ अग्र

ग्वालियर 21 जुलाई । आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांताध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र बताया कि आदिम...