शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

 बड़ा हादसा टला: बस पलटी 12 यात्री घायल 

प्रतापपुरा से प्रवेश प्रजापति की रिपोर्ट AD न्यूज़ 24



ओरछा । प्रतापपुरा चैकी के पास एक बस पलट गई है जिसमें लगभग 12  लोग घायल हो गए हैं किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है इस घटना की सूचना मिलते ही जब पत्रकार पहुंचे तो काफी लोग घायल अवस्था में जमीन पर लेटे हुए मिले हैं इस पर जब यूपी पुलिस के आला अफसरों से वाइट देने के लिए कहा तो उन्होंने साफ साफ मना कर दिया कि मैं बाइक नहीं दे सकता हूं मेरा काम वाइट देना नहीं है इसके बाद जब एक सिपाही से हमने बाइक ली तो उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी इसी बस में सवार होकर निवाड़ी की ओर जा रही थी तभी अचानक बस पलट गई और मेरी पत्नी घायल हो गई l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मोदी के धर्म दामाद से खफा हैं भाजपा के मुन्नाभाई

भाजपा कब किसे ' धनकड गति ' प्रदान कर दे, कहना कठिन है, लेकिन मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर यानि हम सबके मुन्नाभाई किसी से ...