सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

 दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने थामा भाजपा का दामन


भोपाल l प्रदेश में 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा को सौंप दिया। दरअसल कमलनाथ को इस बात की आशंका थी कि राहुल सिंह लोधी उनका साथ छोड़ सकते हैं, इस दौरान उन्होंने लोधी से बात भी की थी। लेकिन उपचुनाव के पहले लोधी भाजपा के पाले में चले गए। यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।


कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने इस्तीफा देकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भोपाल में भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और भाजपा चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा शिवराज सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में राहुल सिंह लोधी ने भाजपा की सदस्यता ली।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आरोपः पुनर्घनत्वीकरण योजना के नाम पर पेड़ों का काटना बंद किया जाए : महेश मदुरिया

दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग ग्वालियर । पुनर्घनत्वीकरण योजना थाटीपुर में ट्रांसप्लांट के नाम पर 15 बर्ष की उम्र से लेकर 100 वर्...