रविवार, 25 अक्टूबर 2020

जगह जगह निकले देवी माँ के जवाहरे,श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

 अजय कुमार ब्यूरो चीफ  AD news 




 टीकमगढ़ lआज देवी माँ जगदम्बे के जवाहरे जगह जगह बड़ी धूम धाम से निकाले गये लोगो ने भजन गाकर माँ के जवारो को विसर्जन किया लोगो ने नौ दिन माँ जगदम्बे की सेवा की और आज नौवाँ दिन पूरा हुआ इसी के साथ जिले के कई गांवों मे सजे माता के पंडाल जहा से आज जवाहरे निकाले और विसर्जन किये गये इसके बाद जगह जगह माता के पंडालो मे भंडारे का आयोजन किया गया जहा कई  ग्रामो के लोगो ने अपने अपने गावो मैं अपने अपने माता के पंडालो मे कन्या भोज भन्डारा करवाया जहा सोशल डिस्टेंसींग का भी ध्यान रखा गया आज श्रधालुओ की अच्छी खासी भीड़ रही गाँव के मन्दिरो मे जवाहरे रखे गये और कुछ नदी तालाबों मे बिसर्जन किये गये l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आरोपः पुनर्घनत्वीकरण योजना के नाम पर पेड़ों का काटना बंद किया जाए : महेश मदुरिया

दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग ग्वालियर । पुनर्घनत्वीकरण योजना थाटीपुर में ट्रांसप्लांट के नाम पर 15 बर्ष की उम्र से लेकर 100 वर्...