गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

पीजी कॉलेज मे सीटे निर्धारित होने से नही मिल रहा प्रवेश, छात्रो ने किया विरोध प्रदर्शन

अजय कुमार  ब्यूरो चीफ Ad news 24 



टीकमगढ़ । पीजी कॉलेज मे इस वर्ष कम सीटे निर्धारित होने से छात्र-छात्राओ को प्रवेश नही मिल पा रहा है जिससे छात्रो को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसके विरोध मे छात्रो ने विरोध प्रदर्शन करके कॉलेज के प्रबंधक को ज्ञापन सौपा  है जिसमे सीटे बड़ाने की माँग की गई परिषद के नगर मन्त्री आशय वर्मा ने कहा की कॉलेज  के यूजी पीजी कोर्स मे सीटो की बृध्दी की जाए जिससे जितने भी छात्रो को प्रवेश नही मिला उन्हे प्रवेश मिल सके कॉलेज अध्यक्ष केतन अग्रवाल ने भी सीटे बड़ाने की माँग की है और कहा की छात्रो को प्रवेश मिले जिससे छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर सके इस मौके पर विभाग संयोजक संकल्प जैन,जिला संयोजक कृष्णकान्त वेभव के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अधिकारियों की मिली भगत से छात्रावास आश्रमों की स्थिति जेल से भी खराब वरिष्ठ अधिकारी जांच कर कार्यवाही करें - डॉ अग्र

ग्वालियर 21 जुलाई । आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांताध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र बताया कि आदिम...