सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

पुलिस अफसरो ने पारम्परिक अंदाज में शस्त्र पूजन कर मनाया दशहरा


ग्वालियर l  पुलिस लाइन में पुलिस अफसरो से पारम्परिक अंदाज में शस्त्र पूजन कर के हवाई फायर भी किए। इसके साथ पुलिस के वाहन भी पूजने के बाद उन्हे चलाकर चेक किया।


पुलिस लाइन में पूजा के बाद मिष्ठान्न भी वितरित किया गया। एसपी अमित सांघी आज दशहरा मनाने बहोड़ापुर स्थित पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने आरआई के साथ शस्त्रों की पूजा शुरु की। यहां पूजा करने के बाद उन्होंने पुलिस वाहनो की पूजा कर फूल पहनाई। इसके बाद वाहनों को बकायदा चलाकर चेक किया। इसके बाद एसपी अमित सांघी ने इंसास गन उठाकर उससे हवा में फायर किए। उन्होने आरआई को आगामी विधानसभा के मद्देनजर वाहन व शस्त्रों को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इसके बाद लाइन में शस्त्रों व वाहनों की साफ सफाई शुरु की गई।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आरोपः पुनर्घनत्वीकरण योजना के नाम पर पेड़ों का काटना बंद किया जाए : महेश मदुरिया

दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग ग्वालियर । पुनर्घनत्वीकरण योजना थाटीपुर में ट्रांसप्लांट के नाम पर 15 बर्ष की उम्र से लेकर 100 वर्...