सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिये आवेदन 31 अक्टूबर तक

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड


निवाड़ी | उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीस स्टूडेंट की नवीन छात्रवृत्ति के लिये छात्र 31 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
      माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2020 में उत्तीर्ण टॉप 20 पर्सेंटाईल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति के लिये एवं वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक के चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिये नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर केवल ऑनलाइन आवेदन ही कर सकेंगे।
   सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिये दिशा-निर्देश मंडल की वेबसाइट <www.mpbse.nic.in>  एवं <http://www-scholarships.gov.in>  (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) पर उपलब्ध है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जंगली सुअर के शिकारी गिरफ्तार

  Aapkedwar news –अजय अहिरवार   टीकमगढ़ /  विदित हो कि विगत अगस्त के माह में दिनांक 28/08/2024 को वन परिक्षेत्र जतारा की बीट हरपुरा के ग्राम...