शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

 वृद्ध की जमीन पर जबरन किया कब्जा, कलेक्टर ने कार्यवाही का दिया आश्वासन 

  विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA



पन्ना । अजयगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम लोलास का मामला सामने आया है , रामकुमार अहिरवार को आवंटन में दी गई जमीन, जिसका रकबा नंबर 106ध्2 , एक हेक्टयर जमीन पर एक यादव परिवार द्वारा जबरन कब्जा किए हुए हैं और वृद्ध द्वारा मना करने पर उसे मारने की धमकी और गाली गलौज करते हुए जमीन ना देने की धमकी दी जा रही है , वृद्ध राजकुमार अहिरवार जिला मुख्यालय कलेक्टर संजय मिश्रा के पास पहुंचे और वहां गुहार लगाई कोराना के चलते पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए वृद्ध को आश्वासन दिया और जमीन वापस दिलाने की बात कही l



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं से बेहतर फैसले करते हैं अफसर

  मप्र में 355 फ्लाईओवर और रेलवे ओव्हर ब्रिज की डिजाइन रद्द करने का फैसला कर लोक निर्माण विभाग के सेतु शाखा के ईएनसी शाखा के ईएनसी ने एक नया...