सोमवार, 9 नवंबर 2020

बीएससी तृतीय वर्ष के छात्रों की शिकायत पर की गई जांच में मूल्याकंन सही पाया

ग्वालियर। बीएससी तृतीय वर्ष मार्च2020 सत्र के भौतिक शास्त्र के प्रश्नपत्र में अपेक्षा से कम अंक आने की शिकायत कुछ छात्रों द्वारा सोमवार को जीवाजी विवि में कई गई। जिसकी जांच तुरन्त किए जाने हेतु  कुलपति के निर्देश पर शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा भौतिक शास्त्र के दो शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए विवि भेजा गया। उक्त शिक्षकों ने छात्रों द्वारा दिए गए 20 रोल नम्बरो की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन किया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कॉपियो का मूल्यांकन उचित किया गया है। इनमें किसी प्रकार की और गुंजाइश नही है। यह जानकारी जीवाजी विवि के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ केशव सिंह गुर्जर ने दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 मई 2025, मंगलवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:06 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...