रविवार, 6 दिसंबर 2020

होमगार्ड का 74 वां स्थापना दिवस मुख्यालाल पर धूमधाम से मनाया

रविकांत दुबे
ग्वालियर। रविवाार को होमगार्ड का 74 वा स्थापना दिवस बहोड़ापुर स्थित मुख्यालाल पर धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एसपी अमित सांघी, एडीएम किशोर कन्यालव अन्य प्रशासनिक अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस मोके पर होमगार्ड के जवानों ने सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम भी आयोजित किये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा की साख और सड़क पर साखा

  मप्र भाजपा के मंत्री से लेकर कार्यकर्त्ता तक पार्टी की साख को या तो बट्टा लगा रहे हैं या फिर अपनी ऊल जलूल हरकतों से उसमें चार चांद लगा रहे...