इन गाइडलाइन का करना होगा पालन
- पुस्तकालयों का संचालन केवल पुस्तकों के अदान-प्रदान के लिए होगा।
यह भी पढ़ें
- छात्रावास को खोले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- कॉलेज में प्रार्थना सभा खेलकूद, स्वीमिंग आदि पूर्णत: प्रतिबंधित होगा।
- विद्यार्थी ग्रुप में एक साथ एकत्रित नहीं होंगे। इसकी निगरानी रखी जाएगी।
शनिवार, 26 दिसंबर 2020
सरकारी और निजी कॉलेज एक जनवरी से खुलेंगे
भोपाल। प्रदेश में एक जनवरी से सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेज खुल जाएंगे। पहले दस दिन प्रैक्टिकल के लिए कक्षाएं लगाई जाएंगी। 10 तारीख के बाद स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके बाद सभी कक्षाएं 20 जनवरी के बाद से 50 फीसद विद्यार्थियों के साथ शुरू की जाएंगी। एक दिन गैप कर भी कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को खोलने के संबंध में दिशा-निर्देश शनिवार को जारी कर दिए हैं। निर्देश में यह लिखा है कि कक्षा में आने या न आने का निर्णय विद्यार्थियों का रहेगा। उन्हें कॉलेज आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। सत्र 2020-21 में परीक्षा, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन योजनाओं अदि के अंतर्गत विद्याथ्र्ाियों की उपस्थिति की अनिवार्यता को खत्म किया जाता है। 20 जनवरी को सभी जिलों के आपदा प्रबंधन की बैठक होगी। उसके बाद कॉलेज को आगे नियमित और क्लास की संख्या बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा। यह कॉलेज शासन और यूजीसी द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ही खोले जाएंगे। कुलसचिव, प्राचार्य, शिक्षक कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में निरीक्षण कार्य करेंगे। इस दौरान सैनिटाइजेशन, हाईजीन, अध्ययन कक्षों में बैठक व्यवस्था आदि के संबंध में निरीक्षण करेंगे।
अभिभावकों की सहमति भी जरूरी है
विभाग ने निर्देश दिए हैं कि विद्यार्थियों के घोषणा पत्र एवं अभिभावकों की लिखित सहमति के आधार पर उपस्थिति स्वीकार्य होगी। अभिभावक द्वारा एक बार दी गई सहमति पूरे सत्र के लिए मान्य होगी। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित होंगी।
Featured Post
आखिर क्या है उपराष्ट्रपति धनकड के इस्तीफ़ा का सच
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे में सेहत का हवाला दिया है. जबकि सोमवार को मानसून सत्र के पहला...

-
ग्वालियर 21 जुलाई । आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांताध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र बताया कि आदिम...
-
ग्वालियर । शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था सिंधु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स में जीबी पंत दिल्ली के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ जमाल युस...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:36 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:18 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:35 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:18 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:37 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:17 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें