रविवार, 27 दिसंबर 2020
स्ट्रेन वायरस की स्थिति देखने के बाद ही व्यापार मेले को शुरू करने तिथि घोषित की जायेगी-सिंधिया
रविकांत दुबे
ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर व्यापार मेला को अभी सरकार ने वेट एंड वॉच पर रखा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद स्ट्रेन वायरस की आगे बनने वाली स्थिति के बाद ही ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन की तिथि घोषित की जायेगी।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज यहां पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में पत्रकारों द्वारा पूछे प्रश्रों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वह अब ग्वालियर के विकास के लिये सक्रियता से काम करेंगे। सिंधिया ने कहा कि चंबल से ग्वालियर के लिये पानी लाना, स्वर्ण रेखा नदी पर एलीवेटेड सडक निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी। रोप वे के बारे में पूछे एक प्रश्र के उत्तर में सिंधिया ने कहा कि उसके लिये उन्होंने स्पष्ट दिशा निर्देश दे दिये हैं।ैंदकीलंकमेी हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर पूर्व मंत्री लाखन सिंह द्वारा की गई बयान बाजी पर कहा कि वह दूसरे दल के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करते, यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। उन्होंने जोडा कि हम भाजपा में है और अपनी पार्टी की मजबूती के लिये कार्य कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य कमल को घर घर तक पहुंचाना है। साथ ही कमल का परचम लहराना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अपराधियों को दस फुट गहरे गडढे में गाढे जाने के बारे में पूछे एक प्रश्र के उत्तर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी निर्णय सोच समझ कर लेते हैं। वह ऐसा कह रहे हैं तो उसका आशय यह है कि अपराधियों में भय होना चाहिये। वह उनकी निर्णय से सहमत हैं।
ग्वालियर में जेसी मिल के श्रमिकों के बारे में तथा कोई नये कारखाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अभी फिलहाल उर्जा मंत्री के जेसीमिल को लेकर किये संघर्ष की सराहना करते हैं और वह चाहते हैं कि श्रमिकों को न्याय मिले। साथ ही वह मुख्यमंत्री के पटटे दिये जाने के बारे में की घोषणा पर अमल कराने के लिये बात करेंगे और श्रमिकों को पटटे जल्द ही दिलावाने का प्रयास करेंगे। मिलावटियों और अतिक्रमण कारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब मिलावटिये और अतिक्रमणकारी समझ लें कि सरकार में इस प्रकार की गतिविधि नहीं चलेगी। कडी कार्रवाई होगी।
पडावली-मितावली के पर्यटन के बारे में पूछे प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिये आवश्यक संसाधन होने चाहिये, सडक से लेकर सुरक्षा , होटल आदि की समुचित व्यवस्थाएं वहीं एयर और रेल कनेक्टिविटी समुचित होना चाहिये इसके लिये सरकार प्रयास कर रही है। उसके बाद ही कोई पर्यटक इन स्थानों पर जा सकेगा , जिसके लिये विश्व परिदृश्य में उसे रखने का भरपूर प्रयास करने होंगे
इस अवसर पर उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
Featured Post
मोदी के धर्म दामाद से खफा हैं भाजपा के मुन्नाभाई
भाजपा कब किसे ' धनकड गति ' प्रदान कर दे, कहना कठिन है, लेकिन मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर यानि हम सबके मुन्नाभाई किसी से ...

-
ग्वालियर 21 जुलाई । आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांताध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र बताया कि आदिम...
-
पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्हौरीकलां थानाक्षेत्र अंतर्गत एक किशोर नहा...
-
ग्वालियर । शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था सिंधु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स में जीबी पंत दिल्ली के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ जमाल युस...
-
ग्वालियर 22 जुलाई ।आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने कलेक्टर ...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:36 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:18 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें